दिल्ली ऑटो एक्सपो: और खूबसूरत होकर आई फोर्ड की फिएस्टा
दिल्ली ऑटो एक्सपो का एक और आकर्षण है फोर्ड की नई फिएस्टा कार. 10 लाख की रेंज में यह कार पहले से भारतीय बाजार में आ रही है, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव करके दोबारा लॉन्च किया गया है. कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है.
नई फोर्ड फिएस्टा - नई दिल्ली,
- 05 फरवरी 2014,
- (अपडेटेड 05 फरवरी 2014, 3:28 PM IST)
दिल्ली ऑटो एक्सपो का एक और आकर्षण है फोर्ड की नई फिएस्टा कार. 10 लाख की रेंज में यह कार पहले से
भारतीय बाजार में आ रही है, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव करके दोबारा लॉन्च किया गया है. कीमत के बारे में अभी
खुलासा नहीं किया गया है.
कार के एक्सटीरियर में ही ज्यादा बड़े बदलाव किए गए हैं. नॉर्थ अमेरिका में एक कार आती थी, 'मॉन्डियो'. अब
फिएस्टा का फ्रंट लुक कुछ कुछ 'मॉन्डियो' जैसा हो गया है. यह कार 'होंडा सिटी' और 'ह्युंडई वरना' की टक्कर में होगी.
ऑटो एक्सपो 2014 की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें