दिल्ली ऑटो एक्सपो 2014: रिनॉ की कॉन्सेप्ट कार 'क्विड'
फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी रिनॉ ने अपनी हैचबेक सेगमेंट की कॉन्सेप्ट कार 'क्विड' दिल्ली ऑटो एक्सपो में बुधवार को पेश की. कंपनी ने पहली बार यूरोप से बाहर अपनी कोई कॉन्सेप्ट कार पेश की है
रिनॉ क्विड - नई दिल्ली,
- 05 फरवरी 2014,
- (अपडेटेड 06 फरवरी 2014, 11:42 AM IST)
फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी रिनॉ ने अपनी हैचबेक सेगमेंट की कॉन्सेप्ट कार 'क्विड' दिल्ली ऑटो एक्सपो में बुधवार को
पेश की. कंपनी ने पहली बार यूरोप से बाहर अपनी कोई कॉन्सेप्ट कार पेश की है. यह कुछ-कुछ 'बग्घी' जैसी है. छोटी
कार होने के बावजूद इसका आउटलुक थोड़ा हैवी और मैस्कुलिन है, लेकिन इसका इंटीरियर ऐसा है कि आपको सुकून
दे. पीछे भी एसी की सुविधा है, जिसका कंट्रोल पैनल ड्राइवर सीट पर ही है. कार का डैशबोर्ड डिजिटल है.
ऑटो एक्सपो 2014 की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें