निसान मोटर इंडिया ने अपना कॉम्पैक्ट एमपीवी गो प्लस गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत काफी आकर्षक रखी है. इसकी माइलेज भी बढ़िया है.
निसान ने गो प्लस की कीमत 3.79 से लेकर 4.61 लाख रुपये तक रखी है और यह मारुति की एर्टिगा को टक्कर देगी. निसान इंडिया के प्रेसीडेंट गुइलामो सिकार्ड ने कहा कि नई गो प्लस भारत के उन ग्राहकों के लिए है जो कम कीमत में बेहतर कारें चाहते हैं. यह एक नया सेगमेंट है और यह ग्राहकों को एक विकल्प दे रही है.
यह कार 4 मीटर से कम लंबाई वाली है और इसलिए इस उत्पाद कर कम लगेगा. इसका इंजन पेट्रोल का है. इसमें अंदर में बैठने के लिए ज्यादा जगह है.
इस कार में ज्यादा फीचर्स नहीं है और इसके एक्सटीरियर की बनावट गो की ही तरह है. इसका हेडलैंप भी उसकी ही तरह है. सिर्फ इसके पिछले हिस्से में बदलाव किया गया है ताकि एक्स्ट्रा सीटें लग सकें. इसका इंटीरियर भी साधारण है और कम कीमत के कारण कंपनी ने इसमें स्टीरियो भी नहीं लगाया है.
मारुति एर्टिगा की तुलना में यह सस्ती है. इसका पेट्रोल इंजन एक लीटर में 20.62 किलोमीटर की माइलेज देता है. यह बात ग्राहकों को पसंद आ सकती है.