Bajaj अपने इवेंट 'फेस्टिवल ऑफ स्पीड' के दूसरे एडिशन को 26 फरवरी को फिर से होस्ट करने जा रहा है. इस इवेंट का पहला एडिशन 2016 में होस्ट किया गया था. यह इवेंट गुरुग्राम सेक्टर 29 में शाम 4 बजे से होस्ट किया जाएगा.
2018 से नहीं दिखेंगे 30 सेकंड के YouTube वीडियो ऐड
इस इवेंट में बजाज ऑटो अपने मोटरसाइकल की प्रदर्शनी रखेगा साथ ही देश भर से आए बाइकर्स के लिए रेस का आयोजन किया जाएगा. यह एक सीरीज का हिस्सा है जिसके तहत हैदराबाद में 5 मार्च, चेन्नई में 11 मार्च, बंगलुरू में 19 मार्च और मुंबई और पुणे में 2 अप्रैल को रेस का आयोजन किया जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 9 अप्रैल को कोयंबटूर में आयोजित किया जाएगा.
फेस्टिवल ऑफ स्पीड के दौरान पल्सर के ग्राहक ट्रैक रेसिंग का अनुभव ले सकेंगे. रेस 200cc से अधिक वाले सभी बाइक्स के लिए ओपन है. जिनके पास Pulsar RS200, NS200/AS200 और Pulsar 220 है उनके पास कोयंबटूर के कारी मोटर स्पीडवे में होने वाले फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने का मौका भी होगा.
हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंगलुरू और कोयंबटूर में होने वाले रेस में से 36 प्रतिभाशाली रेसर्स को चुना जाएगा, जिन्हें कोयंबटूर में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए कोचिंग दी जाएगी. इन चुने गए बाइकर्स को बजाज कि तरफ से आने-जाने, ठहरने और ट्रेनिंग के लिए स्पॉन्सर किया जाएगा.
सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार
इवेंट के दौरान सभी बजाज कस्टमर्स और बाकी प्रतिभागियों के लिए एंट्री फ्री रहेगी. रेस के अंतिम प्रतिभागी पल्सर कप के लिए मुकाबला करेंगे जहां विनर को 2.7 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इवेंट में रेस के अलावा रैपर और सिंगर रफ्तार का लाइव परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इवेंट के दौरान खाने पीने की व्यवस्था होगी, बाइकर्स के लिए मास्टर क्लासेस होंगे, मोटरसाइकल एसेसिरीज की दुकानें होंगी और साइकल और स्केटबोर्ड शो भी होंगे.