scorecardresearch
 

आ रहा डिस्‍कवर का नया अवतार, अगस्त में लॉन्च होंगे F150, 150S

देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज जल्द ही बाजार में दो नए बाइक्स उतारने की तैयारी में है. बजाज अपनी हिट बाइक डिस्कवर को एक नए अवतार में उतार रही है. कंपनी ने इसे डिस्कवर F150 और 150S नाम दिया है जो 11 अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज जल्द ही बाजार में दो नए बाइक्स उतारने की तैयारी में है. बजाज अपनी हिट बाइक डिस्कवर को एक नए अवतार में उतार रही है. कंपनी ने इसे डिस्कवर F150 और 150S नाम दिया है जो 11 अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगी.

बताया जा रहा है कि डिस्कवर F150 इस सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक है. डिस्कवर के इस नए रूप में काफी बदलाव किए गए हैं. इसे और भी स्टाइलिश बनाया गया है. इस मॉडल में एलॉय व्हील, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज और स्टाइलिश टेल लैंप लगाया गया है.

कहीं ना कहीं ये बाइक पल्सर 220 को टक्कर देती नजर आ रही है. वहीं इसी के साथ बाजार में दस्तक देने वाली डिस्कवर 150S को भी एक नया रूप दिया गया है. बाजार में इस बाइक के दो वैरिएंट उतारे जाएंगे.

इन दोनों ही बाइक में 150सीसी फोर वॉल्व डीटीएस-आई इंजिन लगाए गए हैं जिसमें पांच गियरों की सुविधा होगी. इन दोनों ही मॉडल्स की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. आप अपने नजदीकी बजाज डीलर से संपर्क कर के इसे 500 रुपये में बुक करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement