scorecardresearch
 

नई Toyota Innova और Fortuner भारत में लॉन्च, जानें कीमत

2019 Toyota Innova & Fortuner Launched टोयोटा ने भारत में अपनी अपडेटेड Fortuner और Innova को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कीमत और खूबियां.

Advertisement
X
2019 Toyota Fortuner
2019 Toyota Fortuner

जापानी कारमेकर टोयोटा ने अपडेटेड 2019 Fortuner और Innova Crysta को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दोनों 2019 Toyota Fortuner और Innova में नए फीचर्स दिए गए हैं, जो इन कारों को प्रीमियम फील देते हैं. टोयोटा  2019 Innova Crysta की शुरुआती कीमत 14.93 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.43 लाख रुपये तक है.

दूसरी तरफ इनोवा Crysta Touring Sport को भी अपडेट किया गया है और इस स्पोर्टी लुक वाले MPV की शुरुआती कीमत 18.92 लाख रुपये है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट की है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23.47 लाख रुपये तक है. इसके अलावा 2019 Toyota Fortuner की बात करें तो इसकी कीमत 27.83 लाख रुपये से शुरू होकर 33.60 लाख रुपये तक है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, कीमतें हैं.

Advertisement

Toyota Fortuner और Innova दोनों ही अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें हैं. टोयोटा ने 2009 में भारत में Fortuner की लॉन्चिंग से लेकर अब तक 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. इसी तरह भारत में Innova के अब तक 8 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इस MPV को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा लेटेस्ट Innova Crysta (2016 लॉन्चिंग) के अब तक 2.25 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. 

toyota-innova-crysta-1_040919063835.jpgToyota Innova Crysta

दोनों ही कारों के अपडेटेड मॉडल में नए फीचर्स भी दिए गए हैं. दोनों Fortuner और Innova में स्टैंडर्ड तौर पर परफोरेटेड लेदर सीट्स और हिट रिजेक्शन ग्लास दिया गया है. इसके अलावा दोनों व्हीकल्स के लिए नई इनोवा स्पोर्टिंग आइवरी लेदर के साथ नए अपहोल्सट्री कलर ऑप्शन्स हैं, वहीं Fortuner में नया चेमोइज शेड दिया गया है. इन नए फीचर्स के अलावा 2019 Toyota Innova Crysta में इम्बोस्ड 'क्रिस्टा' लोगो और फास्ट चार्जिंग USB सपोर्ट दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ Innova Touring Sport में नया हिट रिजेक्शन ग्लास और फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement