
Volvo Petrol Hybrid Models Launched: स्वीडन की कार कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने भारतीय बाजार में S90 और XC60 के फेसलिफ्ट पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. दोनों की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 61.90 लाख रुपये रखी गई है. इस मौके पर कंपनी ने बताया कि पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक कार 2022 में लॉन्च की जाएगी.
इन दोनों स्वीडिश कारों को सिंगल टॉप-स्पेक B5 इंस्क्रिप्शन ट्रिम में लॉन्च किया गया है. नई S90 बी5 इंस्क्रिप्शन सेडान और एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 1,969 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है.
नई वॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट का इसी साल ग्लोबल डेब्यू हुआ था. जबकि फेसलिफ्टेड S90 ने फरवरी 2020 में अपनी शुरुआत की थी. वॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ऑस्मियम ग्रे, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और फ्यूजन रेड रंगों में उपलब्ध है. जबकि फेसलिफ्टेड S90 को क्रिस्टल व्हाइट, ब्राइट सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में पेश किया गया है.
अगर इंजन की बात करें तो दोनों कारें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं. हालांकि फेसलिफ्टेड Volvo XC60 और S90 को एक मैकेनिकल अपडेट मिला है. पुराने XC60 और S90 में 2.0-लीटर डीजल इंजन है. वहीं फेसलिफ्टेड वर्जन में नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सेट-अप मिलता है.

कंपनी का कहना है कि माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सेट-अप इंजन को बेहतर ईंधन दक्षता के लिए 48V बैटरी और KERS (काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम) के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 250 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. XC60 को AWD मिलता है, जबकि S90 एक FWD कार है.
अगर डिजाइन की बात करें तो इन दोनों कारों में नया बम्पर दिया गया है. जिससे लुक निखरकर आ रहा है. XC60 में नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. कंपनी इनकी लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों कारों के लिए 75,000 रुपये की विशेष कीमत पर 3 साल के वोल्वो सर्विस पैकेज की भी घोषणा की है. यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर है जो सिर्फ मौजूदा फेस्टिव सीजन तक के लिए सीमित है. इसमें मेंटेनेंस और 3 वर्षों में टूट-फूट की लागत शामिल है.