scorecardresearch
 
Advertisement

2023 Tata Nexon, Nexon EV facelift launch: Tata Nexon 2023 और Nexon EV फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2023, 2:09 PM IST

Tata Nexon, Nexon EV launch Updates: भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं. इस सेल के पीछे का कारण सेफ्टी है. आज यानी 14 सितंबर को वाहन निर्माता कंपनी मार्केट में नेक्सॉन 2023 और Nexon EV फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस धांसू एसयूवी में कई बदलाव किए हैं. इसे बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है.

Tata Nexon Tata Nexon

Tata मोटर्स लगातार अपने वाहनों को नई तकनीक और फीचर्स के साथ अपडेट कर रहा है. कंपनी ने आज यानी 14 सितंबर को अपनी सबसे धांसू एसयूवी का Tata Nexon 2023 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने Nexon की इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च कर दिया है.

Tata Nexon  2023 Facelift

Tata Nexon EV के अलावा नए Tata Nexon 2023 का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया गया है.  NEXON के नए फेसलिफ्टस मॉडल का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ बदल गया है.  2023 टाटा नेक्सॉन को 11 वेरिएंट में पेश किया गया है. इनमें स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस+ और फियरलेस+ (एस) शामिल हैं. इसके अलावा, टाटा की ये एसयूवी कुछ नए रंगों में उपलब्ध है, जिसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड का विकल्प मिलता है.

Tata Nexon Electric

Tata Nexon Electric के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है. इसे कंपनी ने बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है. इसके ड्राइविंग रेंज को भी पहले से बेहतर किया गया है.  कंपनी इसके मिड-रेंज (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लॉन्ग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.

2:07 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon 2023 Facelift: 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी सुविधा

Posted by :- Sachin Dubey

Tata Nexon 2023 में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ-साथ दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon 2023: 10.25-इंच टचस्क्रीन का इंफोटेंमेंट सिस्टम

Posted by :- Sachin Dubey

कार के केबिन के डैशबोर्ड में कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट भी मिलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है.  

1:43 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: 360-डिग्री कैमरा, एयरबैग समेत मिल रहें कई फीचर्स

Posted by :- Sachin Dubey

टॉप-स्पेक नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कुछ अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर इत्यादि मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से बतौर स्टैंडर्ड इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है. 

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV Launch: एक्सटर्नल अप्लाइंसेज से भी कार की बैटरी को कर सकेंगे चार्जॉ

Posted by :- Sachin Dubey

Nexon.ev में कंपनी ने एक और ख़ास फीचर दिया है. इसमें अब कंपनी ने व्हीकल टू लोड (V2L) सिस्टम को शामिल किया है. जिससे आप कार की बैटरी से एक्सटर्नल अप्लाइंसेज को भी चार्ज कर सकेंगे या चला सकेंगे. जैसे कि प्रोजेक्टर, ड्रोन इत्यादि. 

Advertisement
1:24 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: एक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार कर सकेंगे चार्ज

Posted by :- Sachin Dubey

टाटा मोटर्स ने Nexon Electric में व्हीकल टू व्हीकल (V2V) तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिससे आप एक इलेक्ट्रिक कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकेंगे.  

1:22 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: AC चार्जर से इतने देर में फुल चार्ज होगी नेक्सॉन EV

Posted by :- Sachin Dubey

दोनों वेरिएंट में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी IP67 प्रोटेक्शन के साथ आती है. दोनों वेरिएंट के साथ कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 7.2kW की क्षमता का AC चार्जर दे रही है.जिसकी मदद से मिड रेंज (MR) वेरिएंट की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटा 30 मिनट और लांग रेंज (LR) वेरिएंट की बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटा लगेगा.
 

1:17 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: मिड और लॉन्ग रेंज में लॉन्च हुई टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार

Posted by :- Sachin Dubey

Nexon.ev के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने अब मिड रेंज और लांग रेंज के नाम के साथ पेश किया है. कंपनी इसके मिड-रेंज (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लांग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.

1:12 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: इस एसयूवी में मिलेंगे दो बैटरी पैक

Posted by :- Sachin Dubey

नए नेक्सन इलेक्ट्रिक का एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी हद तक नए ICE वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. इस एसयूवी दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. 

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट भी हुई लॉन्च

Posted by :- Sachin Dubey

टाटा मोटर्स ने आज नेक्सन के ICE वर्जन के साथ ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Tata Nexon EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत  14.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.  

Advertisement
12:56 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon Facelift 2023: 8.10 लाख रुपये रखी गई है इस धांसु इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत

Posted by :- Sachin Dubey

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये तय की गई है.

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon 2023 Facelift: इन रंगों में लॉन्च हुई नई टाटा नेक्सॉन एसयूवी

Posted by :- Sachin Dubey

कंपनी ने नई नेक्सॉन 2023 को  स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस+ और फियरलेस+ (एस) वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसके अलावा, टाटा ये एसयूवी कुछ नए रंगों में भी उपलब्ध है, जिसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड का विकल्प मिलता है.

Tata Nexon Facelift

 

 

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon Facelift 2023: नई टाटा नेक्सॉन हुई लॉन्च

Posted by :- Sachin Dubey

Tata Nexon 2023 की नई पेट्रो-डीजल एसयवी लॉन्च कर दी  गई है. इसे 11 वेरिएंट में पेश किया गया है. इस सभी वैरिएंट की कीमत भी अनाउंस भी कंपनी ने कर दी है. बता दें कि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी

 

12:24 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: कार के सेंटर कंसोल में रोटरी ड्राइविंग मोड मिलेगा फीचर

Posted by :- Sachin Dubey

TATA Nexon EV के सेंटर कंसोल में रोटरी ड्राइविंग मोड सेलेक्टर दिया गया है. जिससे आप रेडियो बटन की तरफ घुमा कर अपने ड्राइविंग मोड का चुनाव कर सकते हैं. 

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon 2023: टाटा मोटर्स भारत में नंबर 1 एसयूवी ब्रांड, बोले एमडी शैलेश चंद्रा

Posted by :- Sachin Dubey

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्रा का कहना है कि नेक्सॉन भारत की पहली 5 स्टार रेटिंग वाली कार थी, अब टाटा मोटर्स भारत में नंबर 1 एसयूवी ब्रांड बन गई है.

Advertisement
12:10 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ मिलेंगे कई हाईटेक फीचर्स

Posted by :- Sachin Dubey

Nexon.ev में नए टचस्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है. इसमें AC वेंट्स को पहले से थोड़ा और पतला किया गया है. डैशबोर्ड पर कम बटन्स देखने को मिलते हैं. 

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon 2023 Facelift: इस एसयूवी में नए डिजाइन का अलॉय व्हील

Posted by :- Sachin Dubey
Tata Nexon 2023 Facelift

Tata Nexon 2023 Facelift एसयूवी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें नए एक्सेंट लाइन जरूर दिए गए है.  कार में नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि SUV को फ्रैश लुक देते हैं. पिछले हिस्से में नए अपडेटेड फुल-एलईडी टेल लाइट्स के साथ बीच में टाटा का लोगो दिया गया है. 

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon Facelift 2023: एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव

Posted by :- Sachin Dubey

NEXON के नए फेसलिफ्टस मॉडल का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ बदल गया है. इसमें अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप दिया गया है और चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो मिलता है. हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक पट्टी लगी हुई है. नई नेक्सॉन में नए सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिया गया है. 

11:46 AM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon EV: टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार भी होगी लॉन्च

Posted by :- Sachin Dubey

Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल के साथ-साथ Tata Nexon.ev को भी आज यानी 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ही इसमें मैकेनिकल अपडेट्स भी दिए हैं. 

11:43 AM (2 वर्ष पहले)

Tata Nexon Facelift 2023: लॉन्च से पहले कंपनी ने शुरू की बुकिंग

Posted by :- Sachin Dubey

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल थोड़ी देर में लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है.  

Advertisement
Advertisement