scorecardresearch
 

बोल्ड-ब्लैक लुक... स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुआ Tata Curvv का डार्क एडिशन, कीमत है इतनी

Tata Curvv Dark Edition: टाटा मोटर्स ने अपने कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व का नया डार्क एडिशन लॉन्च किया है. जो कर्व के टॉप अकम्पलिस्ड (Accomplished) वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 32,000 रुपये तक महंगी है.

Advertisement
X
Tata Curvv Dark Edition
Tata Curvv Dark Edition

Tata Curvv Dark Edition: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने मशहूर एसयूवी Tata Curvv का डार्क एडिशन लॉन्च किया है. सफारी, नेक्सन और हैरियर के तर्ज पर डार्क एडिशन पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए इस एसयूवी की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये एसयूवी टाटा कर्व के टॉप अकम्पलिस्ड (Accomplished) वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

कंपनी ने कर्व डार्क एडिशन को उस वक्त लॉन्च किया है जब ये कार चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की ऑफिशियल कार पार्टनर है. ये डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 125 बीएचपी की पावर और 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
 

Tata Curvv Dark Edition

इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है जो 118 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

Curvv Dark Edition: वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट   कीमत (एक्स-शोरूम)
Accomplished S petrol MT 16.49 लाख
Accomplished S diesel MT 16.69 लाख
Accomplished + A petrol MT 17.90 लाख
Accomplished S petrol DCA 17.99 लाख
Accomplished + A diesel MT   18.02 लाख
Accomplished S diesel DCA 18.19 लाख
Accomplished + A petrol DCA   19.49 लाख
Accomplished + A diesel DCA 19.52 लाख

क्या है नया: एक्स्टीरियर

Advertisement

नया डार्क एडिशन रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड लुक में पेश किया गया है. डार्क एडिशन के नए कार्बन ब्लैक पेंट के अलावा, बंपर, ग्रिल और 18-इंच एलॉय व्हील्स को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. टाटा कर्व में आगे और पीछे पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, व्हील आर्च और दरवाजों के निचले हिस्से के चारों ओर क्लैडिंग और पीछे के बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती है.

Tata Curvv Dark Edition

केबिन में क्या है ख़ास:

टाटा कर्व डार्क एडिशन के केबिन को भी प्रीमियम बनाया गया है. अंदर की तरफ, कंपनी ने लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल और रूफ लाइनर पर ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया है. इसमें 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, एयर प्यूरीफायर, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक मिलता है.

इसके अलावा 12.3 इंच का टचस्क्रीन, अमेजन एलेक्सा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट और जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट कर्व एक्म्प्लिश्ड+ ए वेरिएंट के साथ उपलब्ध अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिया जा रहा है. 
 

Curvv Dark Edition

Curvv EV Dark Edition: 

टाटा मोटर्स ने कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन का डार्क एडिशन भी लॉन्च किया है. जो केवल एक वेरिएंट Empowered +A में आती है. इसकी शुरुआती कीमत 22.24 लाख रुपये है जो रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 25,000 रुपये महंगी है. लुक और डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने ICE (पेट्रोल-डीजल) और इलेक्ट्रिक वर्जन में कोई अंतर नहीं किया है. 

Advertisement

कर्व ईवी डार्क एडिशन बड़े 55 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. जिसका इलेक्ट्रिक मोटर 167 पीएस की पावर और 215 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 502 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement