scorecardresearch
 

Nissan India Plant: प्लांट बंद होने की ख़बर... क्या भारत से कारोबार समेट रही निसान? अब आया कंपनी का जवाब

Nissan India Plant News: हाल ही में एक रिपोर्ट ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में हंगामा खड़ा कर दिया था कि, जापानी कार कंपनी निसान दुनिया भर में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने पर विचार कर रही है. इस ख़बर पर अब कंपनी प्रवक्ता ने बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया है.

Advertisement
X
Nissan India
Nissan India

Nissan India Manufacturing Plant: भारतीय बाजार में अपनी दो कारों मैग्नाइट और एक्स-ट्रेल के भरोसे दौड़ रही जापानी कार निर्माता कंपनी निसान को लेकर बीते दिनों कुछ ख़बरें सामने आई थीं. ख़बर यह थी कि, निसान दुनिया भर में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने पर विचार कर रही है. अटकलों में यह भी कहा गया था कि निसान जापान और मैक्सिको के अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना में भी अपने प्लांट को बंद करने की योजना बना रही है. लेकिन अब इस मामले में निसान की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया गया है.

पूर्व की रिपोर्ट इस बात का संकेत देते हैं कि, प्लांट्स को बंद करना कार मेकर की लागत में कटौती की योजना का हिस्सा है. वहीं निसान मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पॉलिसी के तहत हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. निसान अपने भारत में अपने ऑपरेशन, डीलरों, भागीदारों और ग्राहकों के लिए प्रतिबद्ध है."

प्लांट बंद होने पर क्या कह रही है कंपनी?

निसान इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, "कुछ प्लांटो के संभावित बंद होने की हालिया रिपोर्टों के संबंध में निसान यह स्पष्ट करना चाहता है कि यह खबर अटकलें हैं और कंपनी की किसी आधिकारिक सूचना पर आधारित नहीं है." बयान में आगे कहा गया है, "मार्च में हमने घोषणा की थी कि रेनॉल्ट समूह, निसान की वर्तमान 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करके रेनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) में 100% हिस्सेदारी का मालिक होगा."

Advertisement

निसान इंडिया के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि, "इस समय, हम इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमारा ध्यान हमारे ऑपरेशन और डेडिकेटेड वर्कफोर्स पर है जो हमारी सफलता को आगे बढ़ाता है. हम अपने हितधारकों के साथ पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आवश्यकतानुसार किसी भी प्रासंगिक अपडेट के बारे में सूचित करते रहेंगे.”

Nissan की भारत में मौजूदा स्थिति:

निसान इंडिया के पोर्टफोलियो में इस समय दो कारें मौजूद हैं, जिसमें सबसे सस्ती कार के तौर पर Nissan Magnite है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये है. वहीं दूसरे मॉडल के तौर पर हालिया लॉन्च Nissan X-Trail है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से शुरू होती है. बीते कुछ महीनों में निसान की बिक्री भारतीय बाजार में गिरती हुई नज़र आई है. बीते अप्रैल में कंपनी ने यहां के बाजार में कुल 1825 यूनिट कारों की बिक्री की है जो पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 2,404 यूनिट के मुकाबले 24% की गिरावट दिखाते हैं. 

Nissan Upcoming Cars in India

नई कारों का हुआ है ऐलान?

बाजार में अटकलें चाहे जो भी हो, लेकिन निसान इंडिया ने अपने हालिया बयान में कहा कि, कंपनी भारतीय बाजार के लिए तगड़ी प्लानिंग कर रही है. निसान ने भारत में अपनी दो नई एसयूवी को पेश करने की घोषणा की है. जिसमें से एक C-SUV  और दूसरी B-MPV होगी. कंपनी ने इन दोनों कारों का एक टीजर भी कुछ महीनों पहले जारी किया था. कंपनी का कहना है कि, "हम अपनी वन कार, वन वर्ल्ड योजना के अनुसार दुनिया के अन्य हिस्सों में वाहनों के निर्यात की अपनी योजना जारी रखेंगे."

Advertisement

भारत में कहां है Nissan का प्लांट?

निसान का भारत में चेन्नई के पास ओरागादम में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. यह विशेष रूप से रेनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) का प्लांट है. यह प्लांट रेनॉल्ट और निसान के बीच एक वेंचर के तौर पर शुरु किया गया था. साल 2010 में इस प्लांट में ऑपरेशन शुरू किया गया और इसकी क्षमता प्रति वर्ष 480,000 वाहन है. यहां रेनॉल्ट और निसान दोनों कंपनियों के वाहनों का प्रोडक्शन होता है, जिनमें से कुछ वाहनों को 108 देशों में निर्यात किया जाता है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement