scorecardresearch
 

New WagonR: लुक शानदार, एक लीटर पेट्रोल में 25 Km से ज्यादा सफर

New Maruti WagonR Facelift Version: मारुति सुजुकी ने WagonR का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतार दिया है. यह मारुति की सबसे पॉपुलर कार में से एक है और लोगों की निगाहें इस कार पर लगी हुई हैं.

Advertisement
X
यह कार मिडिल क्लास की पहली पसंद है
यह कार मिडिल क्लास की पहली पसंद है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CNG इंजन वाली WagonR की धांसू है माइलेज
  • यह भारत की बेस्ट सेलिंग कार है

मिडिल क्लास की पहली पसंद Maruti WagonR अब नए लुक, जबरदस्त माइलेज और अपेडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक दे चुकी है. Maruti Suzuki ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतार दिया है. बढ़िया माइलेज इस कार की यूएसपी (Maruti WagonR Mileage) रही है. अब नए फेसलिफ्ट वर्जन को मारुति ने और बढ़िया माइलेज के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी अहम बातेंः

एक लीटर में 25.19 किलोमीटर का सफर

Maruti का दावा है कि नई WagonR एक लीटर में 25.19 किलोमीटर तक का माइलेज देगी. कंपनी ने एक लीटर की पेट्रोल इंजन वाली (ऑटो गियर शिफ्ट) के लिए इस माइलेज का क्लेम किया है. कंपनी ने बताया है कि एक लीटर इंजन वाली मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन वाली WagonR एक लीटर पेट्रोल में 24.35 किलोमीटर तक चलेगी. इसके अलावा एक लीटर सीएनजी पर यह कार 34.05 किलोमीटर तक चल सकती है. 

जानिए कैसा है नए वर्जन वाली कार का लुक

Maruti ने WagonR Facelift के लुक में काफी चेंजेज किए हैं. कंपनी ने नए वर्जन को नई डुअल टोन कलर स्कीम में बाजार में पेश किया है. इसमें ब्लैक रूफ के साथ Gallant Red और Magma Grey के दो कलर ऑप्शन मिलते हैं. कार के इंटीरियर को भी डुअल टोन टच दिया गया है. कंपनी ने इसमें  Beige और Dark Grey कलर के ऑप्शन दिए हैं.

Advertisement

इस कार के इंजन के बारे में जानिए

Maruti WagonR के नए Facelift वर्जन में कंपनी ने 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन के के साथ-साथ 1.2 लीटर के इंजन का ऑप्शन भी दिया है. कंपनी ने इस कार को फैक्टरी फिट सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च किया है. Maruti WagonR CNG 1.0 लीटर वाले इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगी. 

नई WagonR की इतनी है कीमत

नई Maruti WagonR facelift की कीमत (New Maruti WagonR Price) 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 7.10 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है. कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ इस कार की पेशकश कर रही है.
 

Advertisement
Advertisement