
Suzuki Dzire Hybrid Price & Features: मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान भी बनाती है. हम बात कर रहे हैं डिज़ायर की, जिसकी बिक्री काफ़ी तेज़ी से हो रही है. कंपनी अब डिज़ायर को ग्लोबल लेवल पर ले जा रही है. सुजुकी ने फिलीपींस के बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार डिजायर को नए हाइब्रिड अवतार में 'Dzire Hybrid' के तौर पर लॉन्च किया है. इस हाइब्रिड डिजायर को 9,20,000 PHP फिलीपींस मुद्रा (लगभग 13.9 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. जो आइये देखें कैसी है ये नई हाइब्रिड डिजायर-
सबसे पहले बता दें कि, हाल ही में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी डिजायर का नया थर्ड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है. इस नई सेडान कार में कंपनी ने नए 'Z' सीरीज इंजन के अलावा कई बड़े अपडेट दिए हैं. ये कंपनी की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली है और ये कार बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ आती है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कैसी है Dzire Hybrid:
नई डिजायर हाइब्रिड की बात करें तो इसमें हाइब्रिड इंजन और CVT गियरबॉक्स का कॉम्बीनेशन दिया गया है. लुक और डिज़ाइन के मामले में ये इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली मौजूदा डिजायर जैसी ही है. सुजुकी फिलीपींस में डिजायर के साथ सनरूफ नहीं दे रही है, जो कि भारत में दिया जाता है. इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Z12E इंजन दिया गया है जो हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है.
इंजन में बड़ा अंतर...
इंडियन-स्पेक डिजायर और फिलीपींस-स्पेक डिजायर हाइब्रिड के बीच सबसे बड़ा अंतर पावरट्रेन में है. जैसा कि उनके नाम से पता चलता है, इंडियन-स्पेक मॉडल में स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के अलावा कोई अन्य तकनीक नहीं है. दूसरी ओर फिलीपींस में पेश किए गए डिजायर हाइब्रिड में 12V SHVS (सुज़ुकी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) सिस्टम दिया गया है. इसमें एक छोटा 0.072 kWh बैटरी पैक है जो 2.19 kW (2.93 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजता है जो टॉर्क असिस्ट करने और माइलेज बेहतर करने में मदद करता है.
कितना देती है...
फिलीपींस में पेश किए गए सुजुकी डिजायर के माइलेज के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर माइलेज देगा. भारत में मारुति सुजुकी डिजायर का मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी/लीटर, सीएनजी मैनुअल 33.73 किमी/किलोग्राम और पेट्रोल एएमटी वेरिएंट 25.71 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
डिजायर हाइब्रिड में कंपनी ने 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, क्रोम बेल्ट लाइन जैसे फीचर्स को शामिल किया है. फिलीपींस में, डिज़ायर को दो ट्रिम लेवल GL और GLX में पेश किया गया है.
सेफ्टी है धांसू:
इस सेडान में 6 एयरबैग, EBD फ़ंक्शन के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट फ़ंक्शन, पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और फ़ोर्स लिमिटर के साथ 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट, चाइल्डप्रूफ़ रियर डोर लॉक, इमोबिलाइज़र, सिक्योरिटी अलार्म और हाई-माउंट स्टॉप लैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.