
देश में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) सेग्मेंट के वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेग्मेंट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. ज्यादातर लोग हैचबैक और सेडान के बजाय SUV वाहनों की तरफ मुखर हो रहे हैं, अब तक इस सेग्मेंट Tata Nexon और Creta जैसे वाहनों की डिमांड थी, लेकिन बीते जुलाई महीने एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला. इस दौरान मारुति सुजुकी की किफायती एसयूवी Maruti Brezza को सबसे ज्यादा खरीदार मिले, जो कि पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
क्या कहते हैं आंकड़े:
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के कुल 16,543 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में बेचे गए 9,709 यूनिट्स के मुकाबले 70% ज्यादा है. इस दौरान Creta के कुल 14,062 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल के इसी महीने में 12,625 यूनिट्स थी. इसके अलावा देश की सबसे मजबूत एसयूवी के तौर पर मशहूर Tata Nexon के कुल 12,349 यूनिट्स बेचे गएं, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 14,214 यूनिट्स थी.

Maruti Brezza में क्या है ख़ास:
मारुति ब्रेजा लंबे समय से बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है, इसे देश की पहली CNG एसयूवी के तौर पर भी लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.24 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये के बीच है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है.
पावर और परफॉर्मेंस:
इसमें 1.5 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है पेट्रोल मोड में ये इंजन 103Ps की पावर और सीएनजी मोड में 88Ps की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 4 सिलिंडर वाली इस एसयूवी की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और इसमें 2500 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट ZXI डीटी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये एसयूवी अपने किफायती कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.