Mahindra XEV 9e and BE 6 Electric SUV: देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 को लॉन्च किया था. स्टाइलिश लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दावे के साथ आने वाली इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ने अपने ख़ास डिज़ाइन से खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब कंपनी ने बताया है कि, ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें बाजार में कैसा परफॉर्म कर रही हैं.
कारों को मिले इतने खरीदार...
बता दें कि, कूपे स्टाइल एसयूवी की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये है. वहीं 'BE 6e' इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. महिंद्रा के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि, कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी 20 मार्च 2025 से शुरू की हैं. जिसके बाद अब तक इनके 3,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है.
इस वेरिएंट की ज्यादा डिमांड...
कंपनी का कहना है कि, टॉप वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड है. ग्राहक फुली लोडेड पैक-थ्री वेरिएंट का ज्यादा चुनाव कर रहे हैं. XEV 9e के पैक-थ्री वेरिएंट की कीमत 27.90 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 30.50 लाख तक जाती है. वहीं BE 6 के पैक-थ्री वेरिएंट की कीमत 24.50 लाख से लेकर 26.90 लाख रुपये के बीच है. पैक-थ्री वेरिएंट में कंपनी ने 79 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 656 से 683 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.
XEV 9e के ज्यादा खरीदार...
महिंद्रा ने यह भी बताया कि, कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e को सबसे ज्यादा खरीदार मिल रहे हैं. मौजूदा बुकिंग के आधार पर तकरीबन 59% लोगों ने इस फ्लैगशिप मॉडल को चुना है. दूसरी ओर तकरीबन 41% लोगों ने BE6 दिलचस्पी दिखाई है. इस समय इन दोनों कारों का वेटिंग पीरियड तकरीबन 6 महीने का है और कंपनी लगातार वेटिंग पीरियड को कम करने का प्रयास कर रही है.