Kia India ने अक्टूबर में इतनी Seltos बेची कि उसने मार्केट में दबदबा रखने वाली Hyundai Creta को टॉप-10 की लिस्ट से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं इंडियन मार्केट में एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने अपनी धाक भी जमाई है. अब अगले साल कंपनी एक नई गाड़ी लॉन्च करने जा रही है, लेकिन लोगों के बीच कौतूहल इस बात का है कि क्या ये गाड़ी भी एसयूवी होगी या कंपनी किसी नए सेगमेंट में दांव लगाएगी.
अगले साल आएगी Kia की नई गाड़ी
Kia India अपनी नई गाड़ी से इस साल दिसंबर में ही पर्दा उठा सकती है और इसके अगले साल की शुरुआत में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है. अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से कंपनी इस बार एसयूवी सेगमेंट से अलग MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) सेगमेंट में एंट्री मार सकती है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक Kia India के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क का कहना है कि इंडिया सेल और प्रोडक्शन दोनों के लिहाज से किआ के लिए काफी अहम बाजार है. कंपनी 2022 की पहली तिमाही में अपनी नई गाड़ी भारतीय बाजार में ला सकती है.
Ertiga से होगा मुकाबला
अभी Kia India एमपीवी सेगमेंट में Carnival की सेल करती है. लेकिन ये काफी लक्जरी गाड़ी है. ऐसे में कंपनी की नई गाड़ी के अफॉर्डेबल रेंज में होने की उम्मीद है और हो सकता है कि ये मार्केट में Maruti Suzuki Ertiga से कड़ा मुकाबला करे. किआ इंडिया की नई गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है. साथ ही नई गाड़ी कई फीचर्स के साथ पैक होकर आएगी.
ये भी पढ़ें: