scorecardresearch
 

कम खर्च में एडवांस फीचर्स! Hyundai Exter के दो नए किफायती वेरिएंट लॉन्च, कीमत है इतनी

Hyundai Exter कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी है. अब कंपनी ने इसके दो नए मिड-वेरिएंट S Smart और SX Smart को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने का उद्देश्य कम खर्च में प्रीमियम फीचर्स वाली कारों को ग्राहकों तक पहुंचाना है.

Advertisement
X
Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter New Variant: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी एंट्री-लेवल SUV, हुंडई एक्सटर के वेरिएंट लाइन-अप का विस्तार करते हुए दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट को S स्मार्ट और SX स्मार्ट नाम दिया है. कंपनी का दावा है कि इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने का उद्देश्य कम खर्च में प्रीमियम फीचर्स वाली कारों को ग्राहकों तक पहुंचाना है. पेट्रोल-डीजल और डुओ-सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध ये दोनों वेरिएंट लाइन-अप के बीच में पोजिशन करते हैं. 

Exter के नए वेरिएंट में क्या है ख़ास?

हुंडई एक्स्टर कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी है. ग्राहकों के फीडबैक को देखते हुए कंपनी ने एस स्मार्ट वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ और एसएक्स स्मार्ट ट्रिम में पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है. इसके अलावा, दोनों वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक अपग्रेडेड 22.96 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर कैमरा का भी विकल्प दिया जा रहा है. ख़ास बात ये है कि दोनों वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में आते हैं और इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है.

Hyundai Exter

कैसी है Exter की परफॉर्मेंस?

हुंडई ने अपने इस किफायती एसयूवी में 1.2-लीटर की क्षमता का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया है. जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हालांकि CNG वेरिएंट में पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, सीएनजी वेरिएंट वाला इंजन 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Advertisement

Hyundai Exter के सभी वेरिएंट की कीमत कितनी है?

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत (एक्स-शोरूम)
S Smart MT 7,68,490
SX Smart MT  8,16,290
S Smart AMT  8,39,090
SX Smart AMT  8,83,290
S Smart Hy-CNG Duo MT 8,62,890
SX Smart Hy-CNG Duo MT 9,18,490

नए वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलते हैं?

फीचर्स की बात करें तो Exter S Smart में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी टेललैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर एसी वेंट और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं. दूसरी ओर, SX Smart में पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की (Key), इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्कफिन एंटीना, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं.

Hyundai Exter Features

कैसी है Exter की सेफ्टी?

सेफ्टी फीचर्स के मामले में नए एक्सटर में यात्रियों को सुरक्षित रखने के पूरे उपाय किए गए हैं. एक्सटर रेंज में अब आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है यानी ये फीचर अब सभी वेरिएंट में मिलेगा. इसके अलावा हुंडई पहले ही 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दे रही है. इसके अतिरिक्त, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और रियर कैमरा के साथ एक एडवांस 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है.

Advertisement

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट के साथ, "हम भारत के नए जमाने के ग्राहकों को अफोर्डेबल प्राइज में ज्यादा बेहतर और फीचर रिच कार की पेशकश कर रहे हैं. ये नए वाहन कंपनी के एडवांस टेक्नोलॉजी को साफ तौर पर दर्शाते हैं." 
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement