
अक्सर फैंस सेलिब्रिटीज (Celebrities) की निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं. खासकर सेलिब्रिटी की लाइफस्टाइल को झांकते हैं, वो कितने बड़े घर में रहते हैं, घर में कितनी महंगी चीजें हैं. उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं. आज हम आपको छोटे पर्दे की 5 मशहूर अभिनेत्रियों के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. मौनी रॉय (Mouni Roy Car Collection)
मौनी रॉय आपको अक्सर लग्जरी कारों में घूमती हुईं दिख जाएंगी. Moni roy कारों की बेहद शौकीन हैं. उनके पास कई महंगी कारें हैं. टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के पास Mercedes GLS 350D कार है, जिसकी कीमत करीब 88 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज की एक और कार Mercedes Benz E-Class है, जो करीब 70 लाख रुपये की है. वहीं मौनी रॉय कभी-कभी BMW 5 Series में दिख जाती हैं, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है. मौनी रॉय 'नागिन' किरदार से घर-घर पहुंच गईं.

2. रश्मि देसाई (Rashmi Desai Car Collection)
रश्मि देसाई (Rashmi Desai) भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं. रश्मि देसाई के पास कई लग्जरी कारें हैं. अक्सर रश्मि देसाई Range Rover Evoque और Audi Q5 से सफर करती दिख जाती हैं. अगर इन कारों की कीमतों की बात करें तो Range Rover Evoque की प्राइस करीब 64 लाख रुपये और Audi Q5 की कीमत 50 लाख रुपये है.
3. अंकिता लोखंडे- (Ankita Lokhande Car Collection)
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पास Porsche 718 Boxster जैसी लग्जरी कार है, जो केवल 5 सेकंड में 100 km की रफ्तार पकड़ लेती है, और इसकी टॉप स्पीड 275 kmph है. इस कार की भारत में कीमत 90 लाख रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा अंकिता लोखंडे के पास Jaguar XF कार है, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये है.
4. करिश्मा तन्ना- (Karishma Tanna Car Collection)
आज करिश्मा तन्ना करोड़ों की मालकिन हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) जीती हैं. करिश्मा तन्ना के पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन भी है. करिश्मा तन्ना के पास बीएमडब्लू 5 सीरीज (BMW 5 Series) की कार है, जिसकी कीमत करीब 71.90 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा करिश्मा के पास Mercedes Benz E Class, Mercedes Benz GLS Class और Hyundai Creta जैसी महंगी कारें हैं.

5. दीपिका कक्कड़- (Dipika Kakar Car Collection)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के पास भी कई महंगी कारें हैं. हाल ही में दीपिका ने नई लग्जरी मर्सिडीज- बेंज GLS कार खरीदी है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. अगर कीमत की बात करें तो दीपिका कक्कड़ की नई कार की कीमत करीब 1.13 करोड़ रुपये है. बिग बॉस-12 जीतने के बाद दीपिका ने BMW 6 series (royal blue colour) कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 63.90 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास एक और BMW कार है.