बॉलीवुड अदाकारा रिमी सेन कथित तौर पर इस समय अपनी लग्ज़री एसयूवी में आने वाली कई तरह की समस्याओं से परेशान हैं. ख़बर है कि एक्ट्रेस ने कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार रिमी सेन ने साल 2020 में 92 लाख रुपये लैंड रोवर की लग्ज़री एसयूवी खरीदी थी. अब इस एसयूवी में के सनरूफ, साउंड सिस्टम, स्क्रीन और रियर-एंड कैमरा में कई तरह की तकनीकी खराबी सामने आ रही है जिसको लेकर एक्ट्रेस ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में लैंड रोवर पर कार से संबंधित मरम्मत को लेकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि उन्होनें ये कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी थी, जो जगुआर लैंड रोवर का अधिकृत डीलर है. हालांकि जब उन्होनें ये एसयूवी खरीदी थी उसके बाद COVID-19 महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया था. जिसके कारण उन्होनें कार का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था. अब जब वो इसका प्रयोग कर रही हैं तो उन्हें कथित तौर कार में आने वाली तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में दावा किया कि 2022 में 25 अगस्त को रियर-एंड कैमरा खराब होने के कारण कार खंभे से टकरा गई थी. इसके बारे में उन्होनें डीलर को सूचित भी किया था. जिसके बाद उनसे सबूत मांगे गए. एक्ट्रेस का कहना है कि इसके बाद से ही कार में समस्याओं की शुरुआत हो गई. एक के बाद कई तकनीकी खामियां सामने आने लगी.
सेन द्वारा दायर कानूनी नोटिस में दावा किया गया है कि कार मैन्युफैक्चरिंग और उसके बाद अधिकृत डीलर द्वारा उसके सर्विस और मेंटनेंस दोनों में खामियां हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि कार को दस से अधिक बार मरम्मत के लिए भेजा गया है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिससे उन्हें मानसिक उत्पीड़न और काफी असुविधा हो रही है. अभिनेत्री ने मानसिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है, साथ ही कानूनी खर्चों के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है. उन्होंने खराब कार के बदले में पैसे देने की भी मांग की है.
हालांकि अभी इस मामले में लैंड रोवर की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.