
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube के नए अपडेटेड मॉडल 'S' और 'ST' को लॉन्च किया है. इस नए स्कूटर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे पहले से और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
बता दें कि, TVS iQube घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीते कुछ महीनों में इस स्कूटर ने सेग्मेंट के लीडर रहे ओला और बजाज चेतक को कड़ी टक्कर दी है. अब इस नए अपडेट के बाद स्कूटर की डिमांड में और भी इजाफा होने की उम्मीद है. तो आइये देखें कैसा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर-
TVS iQube S की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें 5 इंच की TFT स्क्रीन दी जा रही है. वहीं, बड़े 7 इंच के डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यह स्कूटर अब 3.3 kWh यूनिट की जगह 3.5 kWh की क्षमता के बड़े बैटरी पैक के साथ आता है. इसलिए ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 145 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

TVS iQube ST दो बैटरी पैक के साथ आता है. इसके 3.5 kWh बैटरी पैक वर्जन की कीमत 1.28 लाख रुपये है. वहीं बड़े बैटरी पैक वर्जन जिसमें 5.1 kWh की बैटरी मिलती है उसकी कीमत 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का दावा है कि इसका बड़ा बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
| वेरिएंट | बैटरी पैक | कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
| iQube S | 3.5kWh | 1.17 लाख रुपये |
| iQube ST | 3.5kWh | 1.28 लाख रुपये |
| iQube ST | 5.3kWh | 1.59 लाख रुपये |
ऊपर बताए गए बदलावों के साथ-साथ TVS iQube के डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए हैं. खास तौर पर, अब इसमें बेज़ कलर का इनर पैनल, डुअल-टोन सीट और अतिरिक्त सपोर्ट देने वाले पिलियन बैकरेस्ट दिए गया है. जो लंबी दूरी की यात्रा के दौरान पिलर राइडर को और भी ज्यादा आराम प्रदान करते हैं. डुअल-टोन ब्राउन सीट इस स्कूटर के लुक और भी प्रीमियम बनाने में मदद करता है.
इसके अलावा इस स्कूटर में टचस्क्रीन डिस्प्ले समेत कई सारे फ़ीचर दिए गए हैं. जिसमें वॉयस-असिस्टेड और एलेक्सा-इनेबल्ड कमांड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, 32-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और टॉप ट्रिम में 7-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल हैं.

टीवीएस आईक्यूब के बेस वेरिएंट iQube में कंपनी ने 2.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जिसकी टॉप स्पीड 75 किमी/घंटा है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज देगा और इसकी बैटरी महज 2 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है. इसमें 5 इंच का TFT स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और थेफ्ट अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 94,434 रुपये (एक्स-शोरूम) है.