scorecardresearch
 

MG Hector का नया अवतार हुआ लॉन्च, अब E20 फ्यूल पर दौड़ेगी एसयूवी, जानें क्या है ख़ास

2025 MG Hector: एमजी मोटर ने साल 2019 में भारतीय बाजार में अपनी हेक्टर के साथ ही एंट्री की थी. अब कंपनी ने इस एसयूवी को एक बार फिर से नए सरकारी नियमों के अनुसार E20 फ्यूल वाले इंजन के साथ अपडेट किया है.

Advertisement
X
MG Hector
MG Hector

JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी MG Hector को नए सरकारी नियमों के अनुसार अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया है. इस एसयूवी को कंपनी ने अब नए  E20-अनुरूप इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. सरकार के नए नियम के अनुसार 1 अप्रैल, 2025 के बाद निर्मित पेट्रोल वाहनों में E20 फ्यूल वाले इंजन को दिया जाना अनिवार्य है.

भारत सरकार के आदेश के आधार पर एमजी मोटर ने 31 मार्च, 2025 से E20 Hector का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी अपने मिडनाइट कार्निवल ऑफर के तहत हेक्टर पर 4 लाख रुपये तक के विशेष लाभ भी दे रही है. यह 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 2 साल की रोडसाइड असिस्टेंस के अलावा 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आ रही है. कंपनी का दावा है कि ये ऑफर वैल्यू-फॉर-मनी है जो 5 साल तक की पीस-ऑफ माइंड ओनरशिप प्रदान करता है. इस ऑफर के तहत Hector खरीदने वाले 20 लक्की विजेताओं को लंदन का ट्रिप भी दिया जा रहा है.

2025 MG Hector

कैसी है एसयूवी:

हेक्टर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है.

Advertisement

दूसरी ओर, 2-लीटर डीजल, स्टेलेंटिस से लिया गया है और ये इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यानी डीजल इंजन के साथ ग्राहकों को केवल एक ही ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. 

वेरिएंट और फीचर्स:

एमजी हेक्टर 6 वेरिएंट में आती है, जिसमें स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिल है. कंपनी ने इसे 5, 6 और 7 सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है. इसके साथ ही, एसयूवी में 14 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा है और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. फीचर्स की लिस्ट में 8-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ शामिल है.

2025 MG Hector


मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स:

इस SUV में लेवल 2 ADAS फीचर्स का एक सेट मिलता है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ़ॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल है. इसके अलावा, कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि, Hector के साथ एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में एंट्री की थी. एमजी मोटर ने साल 2019 में एमजी हेक्टर को भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च किया था. इस एसयूवी को उस वक्त कंपनी ने कनेक्टेड कार के तौर पर मार्केट किया था. एसयूवी के पिछले हिस्से पर बाकायदा इंटरनेट इनसाइड की बैजिंग भी दी जाती है, जो यह दर्शाता है कि इस एसयूवी में कई इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधाएं हैं.

क्या होता है E20 फ्यूल:

साधारण शब्दों में समझें तो, "E20" 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल मिश्रण को इंगित करता है. "E20" में संख्या "20" पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाती है. एथिल अल्कोहल या इथेनॉल (C2H5OH) एक जैव ईंधन है जो स्वाभाविक रूप से शुगर को फर्मेंटिंग करके बनाया जाता है. भारत ने जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) की खपत को कम करने के लिए इस जैव ईंधन (Bio Fuel) को पेट्रोल के साथ मिलाने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (EBP) कार्यक्रम शुरू किया है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement