scorecardresearch
 

Maruti ने लॉन्च की नई WagonR! 6 एयरबैग... 34KM का माइलेज, कीमत है इतनी

New Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार 'मारुति वैगनआर' को नए इंजन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया है. इस कार में अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग (6 Airbags) को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
New Maruti Suzuki Wagon R
New Maruti Suzuki Wagon R

New Maruti Wagon R Launched: इंडियन मार्केट में कुछ कारें ऐसी हैं जिन पर लोग तकरीबन आंख बंद कर के भरोसा करते हैं. कम कीमत, बेहतर माइलेज, लो-मेंटनेंस और अपनी ख़ास उपयोगिता के चलते इन कारों की डिमांड लगातार बनी हुई है. ऐसी ही एक कार है 'Maruti Wagon R', तकरीबन 26 सालों से ये कार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब कंपनी ने अपने इस टॉल ब्वॉय को बिल्कुल नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा है. इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

नई Wagon R की कीमत:

मारुति सुजुकी ने वैगनआर के नए रिफ्रेश मॉडल को लॉन्च किया है. पिछले मॉडल के तुलना में इस कार की कीमत में तकरीबन 13,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है. हालांकि बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. पेट्रोल और सीएनजी मिलाकर ये हैचबैक कुल 9 अलग-अलग ट्रिम में आ रही है. इसके बेस LXi वेरिएंट की कीमत 5,64,500 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.54 लाख रुपये है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट ZXi+ की कीमत 7.35 लाख रुपये तक जाती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है.

Maruti Wagon R

ज्यादा सेफ हुई वैगनआर...

इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन मैकेनिकली इस कार को अपडेट किया गया है. इस कार को पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है. कंपनी ने अब इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग (6 Airbags) को शामिल किया है, यानी ये सुविधा अब वैगनआर के लोअर और हायर सभी वेरिएंट में मिलेगी. इससे पहले इस कार में केवल डुअल-एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड मिलता है. इसके अलावा नई वैगनआर में कंपनी ने अब थ्री-प्वाइंटेड सीटबेल्ट की सुविधा दी है. जो यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है.

Advertisement

इंजन और माइलेज...

मारुति सुज़ुकी वैगन आर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों (1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल) में आती है. इसका 1-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन 68.5hp की पावर और 91.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन 90.95hp की पावर और 113.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन E20 फ्यूल अपडेटेड है जो 20 प्रतिशत इथेनॉल, 80 प्रतिशत पेट्रोल पर भी चलने योग्य है.

New Maruti Wagon R Mileage

वेरिएंट के आधार पर, इस इंजन को मैन्युअल गियरबॉक्स या ऑटोमेटिक (AGS, जिसे मारुति ऑटो गियर शिफ्ट तकनीक कहता है.) ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. छोटे 1-लीटर इंजन में CNG विकल्प भी मिलता है, हालाँकि यह केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है. मारुति ने अभी तक अपडेट किए गए माइलेज के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन पिछला मॉडल अपने बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता था. इसका पेट्रोल इंजन 23 से 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.47 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

मारुति ने वैगन आर के एक्सटीरियर और केबिन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), 14-इंच एलॉय व्हील्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और एंडॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है. इसमें कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया है.

Advertisement
Maruti Wagon R


सेफ्टी फीचर्स...

हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मारुति सुजुकी वैगनआर में 6 एयरबैग के अलावा एक नया थ्री-पॉइंट रियर सेंटर सीटबेल्ट (पहले लैप टाइप) भी मिलता है. सभी वैगन आर वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा दी जा रही है.

देश की बेस्ट सेलिंग कार...

मारुति वैगन आर को पहली बार 18 दिसंबर 1999 को भारत में लॉन्च किया गया था. यह 1999 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. पिछले 26 सालों से ये कार एक एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर खूब मशहूर है और बिक्री के आंकड़े इस बात के गवाह हैं. मारुति वैगनआर वित्त वर्ष 2024-25 में लगातार चौथे साल भारत की सबसे ज़्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. 

New Maruti Wagon R

बीते फाइनेंशियल ईयर में इसके कुल 1,98,451 यूनिट की बिक्री हुई है. बीते मार्च में इसके 17,175 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 16,368 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है. मार्च में ये चौथी बेस्ट सेलिंग कार रही है. अब तक इस कार के 33.7 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है और बहुत जल्द ही ये आंकड़ा 40 लाख यूनिट को भी छू लेगा. कंपनी का ये भी कहना है कि वैनगआर के हर 4 में से एक ग्राहक इसे दोबारा खरीद रहा है.

Advertisement

इन वजहों से लोकप्रिय है वैगनआर:

  • कम कीमत
  • शानदार माइलेज
  • सेग्मेंट में बेहतर स्पेस
  • टॉल ब्वॉय बॉक्सी डिजाइन
  • लो मेंटनेंस
  • CNG का ऑप्शन
  • दशकों का भरोसा

ये वो कुछ प्वाइंटस हैं जो इस कार को भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय करने में लगातार मदद कर रहे हैं. अब चूंकि इस कार में 6 एयरबैग और अपडेटेड इंजन को भी शामिल कर दिया गया है. ऐसे में इस कार की बिक्री में और भी इजाफा होने की उम्मीद है. 
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement