देशभर में जून 2021 के दौरान लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में राहत मिलनी शुरू हो गई. इसका असर पैसेंजर व्हीकल की सेल्स पर भी दिखा. सिर्फ कार ही नहीं बल्कि 2-व्हीलर्स की सेल भी जबरदस्त बढ़ी है.
(Photo : Getty)
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) की रिपोर्ट के हिसाब से जून में पैसेंजर व्हीकल की सेल 119.31% बढ़कर 2,31,633 व्हीकल रही है. जबकि पिछले साल जून में ये सेल 1,05,617 व्हीकल की थी.
SIAM के हिसाब से सिर्फ पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में इजाफा नहीं हुआ है. बल्कि ऑटोसेक्टर की ओवरऑल डोमेस्टिक सेल भी बढ़ी है. जून 2021 में देश में कुल 12,96,807 व्हीकल बिके जबकि पिछले साल जून में 11,30,744 व्हीकल की ही सेल्स हुई थी. (Photo : Getty)
आम आदमी की सवारी माने जाने वाले 2-व्हीलर्स की सेल भी जून में 4.03% बढ़ी है. इस दौरान देश में कुल 10,55,777 2-व्हीलर्स की सेल हुई. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा सिर्फ 10,14,827 व्हीकल का था.
अब व्हीकल की सेल बढ़ी है तो इसका असर गाड़ियों के प्रोडक्शन पर भी दिखा है. देश में व्हीकल का प्रोडक्श जून में 54.73% बढ़ गया और कुल 16,93,639 गाड़ियों का प्रोडक्शन हुआ. वहीं पिछले साल ये 10,94,554 व्हीकल था. (Photo : PTI)
देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने जून में सेल और प्रोडक्शन के साथ एक्सपोर्ट में भी झंडे गाड़े हैं. इस दौरान देश से कुल 4,47,319 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ. ये जून 2020 के 2,46,190 यूनिट से 81.70% ज्यादा है.
जून का महीना 3-व्हीलर्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा. देश में 3-व्हीलर्स की सेल 8.77 घटकर 9,397 यूनिट रह गई. जबकि पिछले साल ये 10,300 यूनिट थी.