scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Royal Enfield Classic 650: सुनहरा रंग... एग्रेसिव लुक! धांसू अंदाज में पेश हुई दमदार क्लासिक 650

Royal Enfield Classic 650
  • 1/10

1901 में इंग्लैंड की सर्द धुंध में जब पहली बार रॉयल एनफ़ील्ड का इंजन गरजा था, तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये 'थंप' सदियों तक मोटरसाइकिल प्रेमियों के दिलों में गूंजता रहेगा. यह सिर्फ़ एक मशीन की आवाज नहीं थी, बल्कि एक अद्भुत यात्रा की शुरुआत थी. जिसने रोमांच, परंपरा और साहस की वह कथा लिखी, जिसने समय की सीमाओं को पार कर दिया. और अब, उसी गौरवशाली विरासत के 125 साल पूरे होने पर रॉयल एनफ़ील्ड ने क्लासिक 650 का नया एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है.

Royal Enfield Classic 650
  • 2/10

क्लासिक मॉडल की जड़ें 1940 के दशक में मिलती हैं, जब रॉयल एनफ़ील्ड ने ब्रिटिश सेना के लिए मजबूत और भरोसेमंद मोटरसाइकिलें बनानी शुरू कीं. 1948 में जब पहली बार 'CLASSIC' नाम सामने आया, तो उसने मोटरसाइकिल डिज़ाइन की परिभाषा ही बदल दी. इसके गोल हेडलैम्प, टियरड्रॉप टैंक और गूंजते एग्ज़ॉस्ट ने इसे रेट्रो अट्रैक्शन का प्रतीक बना दिया. (Photo: ITG)

Classic 650
  • 3/10

समय के साथ क्लासिक 350 और 500 जैसे मॉडलों को भी पेश किया गया. इस मोटरसाइकिल ने पीढ़ियों को जोड़ा और “मेड लाइक अ गन” टैगलाइन को जीवंत किया. आज क्लासिक 650 उसी विरासत का आधुनिक विस्तार है, जहाँ हर राइडर बीते समय की खुशबू और आने वाले कल की धड़कन दोनों को साथ लेकर चलता है. (Photo: ITG)

Advertisement
Classic 650 Special Editon
  • 4/10

रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2025 मोटर शो में अपने इस स्पेशल एडिशन बाइक को पेश किया है. ये स्पेशल एडिशन क्लासिक 650 की अमर पहचान को नए रंग और भावों में ढालता है. इसका पारंपरिक टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, नसेल-स्टाइल हेडलैम्प और शालीन बॉडीलाइन इसे रेट्रो-मॉर्डन लुक देता है. (Photo: Screengrab)
 

Classic 650
  • 5/10

क्लासिक एनिवर्सरी एडिशन की सबसे ख़ास बात है इसका ‘Hypershift’ पेंट स्कीम, जो लाल और सुनहरे रंगों की अद्भुत लहरों में ढलकर हर कोण से एक नई आभा बिखेरता है. जैसे इतिहास खुद धूप और छांव में अपना रूप बदल रहा हो. सुनहरे और लाल के बीच बदलता हुआ ये रंग बाइक को जीवंत बनाता है. (Photo: ITG)

Royal Enfield Classic 650
  • 6/10

टैंक पर बना 125 साल का एनिवर्सरी क्रेस्ट लोगो, सुनहरे उभारों के साथ, ब्रांड की ग्लोबल इमेज को दर्शाता है. वहीं इसके ब्लैक इंजन केस, ब्लैक एग्ज़ॉस्ट और ब्लैक स्पोक वाले पहिए इस सुनहरे रंग के साथ शानदार कंट्रास्ट पेश करते हैं. सीट का क्विल्टेड पैटर्न भी इसकी शान में इज़ाफ़ा करता है, जिससे यह एडिशन एक कलेक्टर आइटम जैसा महसूस होता है. (Photo: ITG)

Royal Enfield Classic 650
  • 7/10

तकनीकी तौर पर, यह बाइक क्लासिक 650 रेंज की बाकी मोटरसाइकिलों जैसी ही है. इसमें वही 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 47 बीएचपी की पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है, जो स्मूद और पावरफुल राइडिंग अनुभव प्रदान करता है. (Photo: ITG)

Royal Enfield Classic 650
  • 8/10

EICMA के मंच पर बोलते हुए आयशर मोटर्स लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव चेयरमैन सिद्धार्थ लाल ने कहा कि, “रॉयल एनफ़ील्ड पिछले 125 सालों से ऑथेंटिसिटी, क्राफ्टमैनशिप और मोटरसाइकिलिंग का पर्याय बनी हुई है. हमारी शुरुआत सिर्फ़ एक सरल विचार से हुई थी—ऐसी  खूबसूरत मोटरसाइकिलें बनाने की, जो लोगों के दिलों में जगह बना सकें. लेकिन समय के साथ यह विचार एक ग्लोबल कल्चर में बदल गया, जो एक्सप्लोरेशन, कम्यूनिटी और सेल्फ-एक्सप्रेशन को सेलिब्रेट करती है.” (Photo: Insta/@royalenfield)

Royal Enfield Classic 650
  • 9/10

उम्मीद है कि रॉयल एनफ़ील्ड जल्द ही इस शानदार मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करेगी. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. यह न सिर्फ़ एक बाइक होगी, बल्कि 125 वर्षों की विरासत, जुनून और इंजीनियरिंग एक्सपर्टीज का चलता-फिरता प्रतीक भी बनेगी. (Photo: ITG)

Advertisement
Royal Enfield Classic 650
  • 10/10

इस समय भारतीय बाजार में रेगुलर क्लासिक 650 बिक्री के लिए उपलब्ध है. तकनीकी रूप से इन दोनों बाइक्स में कोई अंतर नहीं है. लेकिन विजुअली ये दोनों बाइक्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. एनिवर्सरी एडिशन के नाते इस बाइक में ख़ास और स्पेशल ट्रीटमेंट किया गया है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement