हुंडई मोटर इंडिया ने फरवरी में शानदार बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. कंपनी ने साल दर साल के हिसाब से फरवरी की बिक्री में 26.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. हुंडई मोटर ने फरवरी- 2021 में कुल 61,800 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि फरवरी 2020 में कंपनी ने 48,910 यूनिट्स की बिक्री की थी. (Photo: File)
हुंडई मोटर ने घरेलू बिक्री में खासी बढ़ोतरी दर्ज की है. फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 51,600 यूनिट्स गाड़ियां बेची हैं. जबकि समान अवधि में पिछले साल फरवरी- 2020 में 40,010 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस हिसाब में बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. (Photo: File)
अगर एक्सपोर्ट की बात करें तो फरवरी में कंपनी ने 10,200 गाड़ियां निर्यात की हैं, जबकि पिछले साल फरवरी में 8900 यूनिट्स गाड़ियां बिकी थीं. इस हिसाब निर्यात में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. (Photo: File)
इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी-2021 में कुल 52,005 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी. वहीं जनवरी 2021 में हुंडई ने कुल 8,100 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की थी. (Photo: File)