उपन्यासकार, कहानीकार, स्टोरीटेलर संजीव पालीवाल टेलीविजन और प्रिंट मीडिया का प्रभावी चेहरा और अग्रणी पत्रकार हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से भी अधिक समय से कार्यरत. दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक आज, दूरदर्शन, बीआईटीवी, आईबीएन7/न्यूज़18 और टीवी टुडे जैसे प्रतिष्ठित मीडिया समूहों, समाचार-पत्रों, और न्यूज़ चैनलों से संबद्ध रहे. दूरदर्शन के सुबह-सबेरे जैसे कार्यक्रमों के प्रस्तोता के रूप में देशव्यापी ख्याति अर्जित की. समाचार टीवी के क्षेत्र में कई लोकप्रिय कार्यक्रमों के पीछे प्रेरणा स्रोत, कई की अगुआई और एंकरिंग की. फिलहाल आज तक में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. मीडिया जगत में पनप रहे आंतरिक संबंधों और अपराध पर लिखे गए पहले उपन्यास 'नैना' के बेस्ट सेलर बनने के बाद अब अपने दूसरे उपन्यास 'पिशाच' से सनसनी मचा रहे हैं.