हिमाचल प्रदेश के मूसलाधार बारिश से तबाही हुई है..कुल्लू, धरमशाला कांगड़ा में अचानक आई बाढ़ से गांव के गांव साफ हो गए हैं... कुल्लू में फ्लैश फ्लड की चपेट में एक गाडी आ गई.. तो वहीं सबसे अधिक नुकसान धर्मशाला में हुआ है.. यहां 2 लोगों की मौत हो गई है.. कई लोग लापता है.. कुल्लू के सैंज में बादल फटने के बाद आई बाढ़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वाहन उफनती नदी में तिनके की तरह बह गई।