वंदना कृष्णा की सोलो पेंटिंग प्रदर्शनी 'रिफ्लेक्शन्स' एनेक्सी आर्ट गैलरी इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित है. उनकी कला मुंबई और दिल्ली के जीवन, बदलते शहरों और धुंधलके को दर्शाती है.
दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरती उप्पल सिंगला ने अपनी सोलो पेंटिंग प्रदर्शनी 'ऑरेलिया- बिटवीन ब्रीथ एंड ब्लूम' का आयोजन किया. यह प्रदर्शनी महानगरीय जीवन की तेज़ी और प्रकृति की नाजुक सुंदरता के बीच के संतुलन को दर्शाती है.
नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'विविंग वॉटर' नामक कला प्रदर्शनी में 15 महिला कलाकारों ने स्त्री संघर्ष को चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया है. यह प्रदर्शनी स्त्री अनुभवों को सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ में प्रस्तुत करती है और 9 नवंबर तक चलेगी.