Advertisement

ट्रेंडिंग

जन्म देने के कुछ घंटे बाद सड़क पर बच्चा छोड़ गई बेरहम मां

रंजय सिंह
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/5

एक गर्भवती मह‍िला ने हॉस्प‍िटल में बच्चे को जन्म द‍िया तो उसकी क‍िलकारी से मां के चेहरे पर मुस्कान तो आई लेक‍िन कुछ ही घंटों बाद वो मह‍िला, बेरहम मां में बदल गई. एक द‍िन के मासूम को सड़क पर छोड़कर मां गायब हो गई. यह झकझोर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है.

  • 2/5

कानपुर के ज‍िला डफर‍िन हॉस्प‍िटल में शन‍िवार को एक गर्भवती मह‍िला भर्ती हुई. रव‍िवार को मह‍िला की ड‍िलेवरी हुई. उस मह‍िला के एक स्वस्थ लड़का हुआ था.

  • 3/5

कुछ देर बाद ही मह‍िला अपने बच्चे को लेकर हॉस्प‍िटल से चुपचाप न‍िकल गई. हॉस्प‍िटल के डॉक्टर और नर्स भी परेशान हो गए क‍ि मह‍िला और उसका बच्चा आख‍िर कहां चले गए.

Advertisement
  • 4/5

कुछ देर बाद ही पता चला क‍ि नवजात बच्चा नवीन मार्केट की सड़क के पास पड़ा है. इसकी सूचना पुल‍िस को दी गई.

  • 5/5

बाद में बच्चे को कानपुर के एक हॉस्प‍िटल के आईसीयू में भर्ती करा द‍िया गया. पुलिस श‍िकायत ल‍िखकर अब मह‍िला की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement