तेज पर आज होगा जादू का धमाल क्योंकि परदेस का जादूगर तेज पर है. दुनिया का सबसे बड़े जादूगर एलेक्स मागू परदेस यानि रूस से अपने देश भारत जादू दिखाने पहुंचे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इन्होंने अपने जादू से वहां बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया. रूस के इस जादूगर का पहला कारनामा ही बेहद दिलचस्प है. ग्लास और बोतल का जो जादू आप देखने वाले हैं. एलेक्स का दावा है कि आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. अब जादू देखिए और जादू की धार देखिए.