Top Best Hill Stations: गर्मियां आ चुकी हैं और प्रकृति के अद्भुत नजारों को करीब से देखने का यह सबसे अच्छा मौसम होता है. शहर की भीड़ से दूर सुकून के कुछ पल बिताने लोग शांत जगहों की ओर रुख करते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में क्यों ना एक बजट ट्रिप की प्लानिंग कर ली जाए. दोस्तों और परिवार के साथ एक्स्प्लोर करें इंडिया के हिडन हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां यहां करें प्लान. देखें ये वीडियो.