अंकिता लोखंडे ने शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के एक एपिसोड में खुद को प्रेग्नेंट बताया था, हालांकि अब उनके को-स्टार और दोस्त अभिषेक कुमार ने इस पर रिएक्ट किया है. बता दें अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर फेक न्यूज चर्चा में रहती है. लाफ्टर शेफ सीजन 2 में कई दफा अंकिता के प्रेग्नेंट होने के दावे हुए हैं. हालांकि हर बार ये न्यूज फेक निकली है.