Career Rashifal 24 June 2025: तुला राशि वाले आज न करें ये गलती, जानिए अन्य राशियों का हाल

Career Rashifal 24 June 2025: तुला राशि वाले जिद व अहंकार में न आएं. आर्थिक विषयों में लापरवाही न करें. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें. तैयारी से आगे बढ़ें. वरिष्ठों व समकक्षों से सहयोग लें. अनजान लोगों से सजग रहें. आकस्मिकता बनी रहेगी.

Advertisement
आज का करियर राशिफल आज का करियर राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मेष - संग्रह संरक्षण में वृद्धि बनी रहेगी. पारिवारिक व्यवसाय व धन संपत्ति पर ध्यान देंगे. संरक्षण में रुचि बनी रहेगी. श्रेष्ठ योजनाओं को आगे संवारेंगे. बचत एवं बैंकिंग कार्यों को बढ़ाएंग. अवसरों का लाभ उठाएंगे.

वृष - व्यावसायिक विषयों में तेजी रहेगी. लाभ प्रभाव में बेहतर बने रहेंगे. आर्थिक उन्नति उत्साहित रखेगी. कार्यविस्तार में तेजी आएगी. धनधान्य में वृद्धि रहेगी. लक्ष्य पाने में सफलता मिलेगी.

Advertisement

मिथुन - खर्च एवं कार्य विस्तार की सोच रहेगी. बड़ों की सलाह से चलेंगे. वित्त प्रबंधन बढ़ाएं. आर्थिक विषयों में धैर्य दिखाएं. सूझबूझ से आगे बढ़ें. पेशेवर मामलों में अतिरिक्त करने का भाव रहेगा. लाभ सामान्य रहेगा.

कर्क - कार्य व्यापार में इच्छित परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक गतिविधियों में रुचि लेंगे. लेनदेन में प्रभावी होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. कार्य विस्तार में रुचि लेंगे. करियर उम्मीद से अच्छा रहेगा.

सिंह - उद्योग व्यापार पर फोकस रहेगा. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखेंगे. प्रबंधकीय विषयों को गति मिलेगी. पेशेवर कार्यों में इच्छित सफलता पाएंगे. वाणिज्य व्यापार पर फोकस रहेगा. सक्रियता और प्रभाव में वृद्धि होगी.

कन्या - वित्तीय लाभ बढ़त पर बना रहेगा. धनधान्य में बढ़ोतरी होगी. साख सम्मान बढ़ेगा. लक्ष्य पाने का प्रयास रहेगा. दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी. चहुंओर शुभ संयोग बनेंगे. सहयोग की भावना बनी रहेगी.

Advertisement

तुला - जिद व अहंकार में न आएं. आर्थिक विषयों में लापरवाही न करें. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें. तैयारी से आगे बढ़ें. वरिष्ठों व समकक्षों से सहयोग लें. अनजान लोगों से सजग रहें. आकस्मिकता बनी रहेगी.

वृश्चिक  - महत्वपूर्ण मामलों में साझीदारी बढ़ा सकते हैं. कार्यों में उत्साह मनोबल बढ़ाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. चहुंओर भरोसा बनाए रखेंगे. प्रबंधन मजबूत बनाएंगे. औद्योगिक प्रयासों में तेजी रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे.

धनु - करियर व्यापार में अनुशासन रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. तार्किकता बनाए रखेंगे. मेहनत लगन से काम पर ध्यान देंगे. प्रलोभन में नहीं आएंगे. अकारण हस्तक्षेप से बचेंगे. क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी लेंगे.

मकर - विविध मामलों में सफलता का स्तर बेहतर होगा. विविध प्रयासों में प्रभावी प्रदर्शन बनाए रहेंगे. कार्य व्यापार में बड़ों व जिम्मेदारों से तालमेल रखें. कार्यक्षेत्र में समय देंगे. करियर संवार पर ररहेगा. कामकाज में सक्रिय होंगे.

कुंभ - विविध विषयों में शुभता और सामंजस्यता बढ़ी रहेगी. कामकाजी प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. कला कौशल पर जोर बना रहेगा. करियर में गंभीरता बढ़ाएंगे. कार्य व्यवसाय में सफलता मिलेगीं.

मीन - करियर व्यवसाय में इच्छित स्थिति बनी रहेगी. संपर्क संवाद से कार्य साधेंगे. वाणिज्यिक प्रयासों में सक्रियता बनाए रखेंगे. आशंकाओं में कमी आएगी. सहकार का भाव रहेगा. सूझबूझ व सक्रियता से कारोबार में बेहतर बने रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement