सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी ने आज अपने ही बेटे रमाकांत को दे दी है सजा. अपने जिगर के टुकड़े रिक्की को मंदिर की परिक्रमा लगाने की. जब तक रिक्की मंदिर के 100 चक्कर नहीx लगाता तब तक उसे नही मिलेगा खाना और इसलिए वो लगाता है मंदिर के चक्कर और यह देख गोपी को आ जाता है अपने बेटे रमाकांत पर प्यार. दरअसल रिक्की बाबू एकादशी के प्रसाद मे मिला देता है भांग और इसीलिए गोपी देती है उसे सजा.