'ससुराल सिमर का' में आज चल रहा है महाड्रामा. आज रोशनी सिमर के लिए दूध लाती हैं, लेकिन इसे पीते ही वे बेहोशी की हालत में चली गईं. जब उन्हें होश आया तो उनका प्लान बी उनके सामने खड़ा था. उन्होंने देखा कि सामने काले कपड़ों में हंटर वाले बाबा खड़े हैं, जिन्हें सिमर ने अपनी आंखों से खूब सबक सिखाया है. देखिए फिर आगे कहानी में क्या मोड़ लिया.