नामकरण के सेट पर चल रहा है नील और अवनि का रोमांस. दोनों गोवा में नकाब पहनकर कपल डांस कर रहे हैं. ये गोवा में आए तो थे मिष्टी की जान बचाने लेकिन रोमांस के लिए भी वक्त निकाल लिया. अवनि को पता है कि मिष्टी यहीं कहीं हैं. इसलिए दोनों आंखों पर पट्टी बांधकर आए हैं. देखिए आगे कहानी ने क्या मोड़ लिया.