अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर निर्मित फिल्म ब्रह्मास्त्र के लीड एक्टर रणबीर कपूर का पहला लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में रणबीर के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट भी शामिल हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसके साल 2019 के अंत में रलीज होने की गुंजाइश है.
Ranbir Kapoor first look from movie Brahmastra is been shared. Brahmashtra is most awaited movie in recent time. Film also stars bollywood superstar Amitabh bachchan and Alia bhatt.