Advertisement

मनोरंजन

वायरल हुईं प्रिया प्रकाश, पहले नहीं जानते होंगे उनकी ये 10 बातें

ऋचा मिश्रा
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/10

डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले ही एक वीडियो से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गईं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर चर्चाओं में हैं. उनके बारे में लोग तमाम बातें जानना चाहते हैं. वेलेंटाइन के मौके पर उनकी फिल्म का टीजर भी आउॅट हो गया है. बता दें कि वायरल होने से पहले प्रिया के बारे में दुनिया इन 10 बातों की जानकारी नहीं होगी. आइए जानते हैं...

  • 2/10

प्रिया प्रकाश वारियर की उम्र महज 18 साल है. वो केरल के त्रिसूर की रहने वाली हैं. और बीकॉम की स्टूडेंट हैं.

  • 3/10

प्रि‍या को एक्टिंग का जबरदस्त शौक है. अपनी पहली डेब्यू फिल्म से पहले उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है.  

Advertisement
  • 4/10

प्रिया कई मामलों में टॉप सेलिब्रिटीज से भी आगे निकल चुकी हैं. उन्हें नेशनल क्रश कहा जा रहा है. गूगल सर्च में प्रिया- सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से आगे निकल चुकी हैं. गूगल पर सर्च के मामले में प्रिय नंबर 1 हो गई हैं. ये सब महज एक हफ्ते के भीतर हुआ है.

  • 5/10

इंस्टा पर एक दिन में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर बनाने का रिकॉर्ड प्रिया ने बनाया है. उनसे पहले 24 घंटे में 6 लाख फॉलोअर बने थे. ऐसा करने के मामले में टॉप दो पर रोनाल्डो और कायली हैं. बता दें कि अमेरिकी मॉडल और टीवी पर्सनलटी काइली जेनर को एक दिन में 8 लाख से ज्यादा और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक दिन में साढे 6 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था.

  • 6/10

प्रि‍या जिस वीडियो क्लिप की वजह से वायरल हुईं, वो महज 28 सेकेंड का है. यह मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ से लिया गया है जो मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' में है. इस गाने में आंखों की भाषा से प्रेमी जोड़े को बात करते दिखाया गया है.

Advertisement
  • 7/10

साउथ की प्रि‍या बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन है. उनकी पसंदीदा अभ‍िनेत्री पद्मावत से फिलहाल चर्चाओं में बनीं दीपिका पादुकोण हैं. बतौर फैन वो दीपिका से मिलना भी चाहती हैं.

  • 8/10

बॉलीवुड के पसंदीदा डायरेक्टर्स की लिस्ट में प्रि‍या को संजय लीला भंसाली पसंद हैं. वो उनके साथ काम करना चाहती हैं.

  • 9/10

प्रिया को रणवीर सिंह, शाहरुख खान या सिद्धार्थ मल्होत्रा सबसे ज्यादा पसंद हैं. 

Advertisement
  • 10/10

कम ही लोग जानते हैं कि प्रिया को एक्टिंग के साथ ट्रैवलिंग का भी शौक है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement