बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द ब्लफ' का पहला लुक जारी कर दिया है. इस फिल्म में द बॉयज के एक्टर कार्ल अर्बन भी नजर आएंगे. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो इस वक्त वायरल है. (Photo: Instragram/priyankachopra)
शेयर की गई फोटोज में प्रियंका चोपड़ा एक्शन करते हुए दिख रही हैं. वह फिल्म में एर्सेल बॉडेन नाम की एक पूर्व समुद्री डाकू का किरदार निभा रही हैं, जिसे ब्लडी मैरी के नाम से भी जाना जाता है.(Photo: Instragram/priyankachopra)
प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म 1800 के दशक के आखिर में सेट एक समुद्री डाकू एडवेंचर है. प्रियंका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह कार्ल अर्बन के साथ तलवारबाजी करती दिख रही हैं. (Photo: Instragram/priyankachopra)
एक और सीन में वह अपने परिवार के साथ बैठी हैं और एक सभा में माइक पर बात कर रही हैं. अगली तस्वीरों में वह एक जहाज पर समुद्री डाकू के रूप में दिख रही हैं. (Photo: Instragram/priyankachopra)
वहीं एक शानदार विजुअल में वह खून से लथपथ हैं और किसी पर पिस्तौल ताने हुए हैं. प्रियंका के नए अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: Instragram/priyankachopra)
इन फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'मां. रक्षक. समुद्री डाकू. मिलिए ब्लडी मैरी से #TheBluff फरवरी 25, 2026 सिर्फ प्राइम वीडियो पर. (Photo: Instragram/priyankachopra)
एक्ट्रेस के पति निक ने इस पोस्ट को रीशेयर किया और प्रियंका की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'दुनिया यह देखने का इंतजार नहीं कर सकती कि प्रियंका इस फिल्म में कितनी शानदार हैं. (Photo: Instragram/priyankachopra)