5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर के बाद से ही सुर्खियों में है. इस फिल्म में एक्टर्स के कई लुक वायरल हुए लेकिन सबसे ज्यादा इंटरनेट पर अक्षय खन्ना को देखा गया. फिल्म में उनका गाना 'FA9LA' खूब वायरल हुआ. इसमें अक्षय को शेर-ए-बलोची लुक में दिखाया गया. (Photo: YT/@jiostudios)
अब अक्षय खन्ना वायरल लुक की कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने उनके लुक को लेकर वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने अक्षय के शेर-ए-बलोची लुक को समझाया कि कैसे कॉस्ट्यूम फाइनल की गई. (Photo: YT/@jiostudios)
कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने बताया, 'हम इस सीक्वेंस ('FA9LA') को पूरी तरह से ब्लैक कलर का लुक देना चाहते थे ताकि सबका ध्यान ये खींचे. अक्षय ब्लैक और बाकी डांसर्स व्हाइट में. (Photo: Instagram/smriti.schauhan )
स्मृति ने अक्षय की सफेद पगड़ी के बारे में बताते हुए कहा, 'हमने सफेद कलर इसलिए चुना क्योंकि ब्लैक और व्हाइट अलग ही चमक बिखेरता है. जिससे वह दूसरों से अलग दिखते हैं.' (Photo: YT/@jiostudios)
डिजाइनर ने बताया कि वो हम बलूचिस्तान की संस्कृति से प्रेरित कुछ चाहते थे. इसलिए रहमान डकैत के लिए एक पारंपरिक लेकिन काले रंग की बलूची पठानी बनाने चुना. (Photo: YT/@jiostudios)
स्मृति ने आगे बताया, 'अक्षय की हाइट को ध्यान में रखते हुए सेमी-बलूची सलवार का चयन किया. उन्होंने 15-20 मीटर कपड़े से बनने वाली पूरी बलूची सलवार का विकल्प नहीं चुना. इसके बजाय उन्होंने 6 मीटर कपड़े का उपयोग करके एक सलवार बनाई.' (Photo: YT/@jiostudios)
वहीं स्मृति ने बताया, 'हमने पूरी पठानी बनाने के लिए सिल्क वूल ब्लेंड फॉर्मल सूटिंग मटेरियल चुना. स्लिम-फिट चाइनीज कॉलर कुर्ता, इसमें कफ और जेब पर लेदर का डबल-लाइन पैच है.' (Photo: YT/@jiostudios)
डिजाइनर ने अंत में कहा, 'रहमान के लिए इस लुक की सोर्सिंग करते समय हमने खूबसूरत नेहरू कोटी देखी. लेकिन मैं चाहती थीं कि रहमान कुछ भारी पहने. हम बंदगला कोट फाइनल किया विद पश्मीना स्टोल.' (Photo: YT/@jiostudios)
बता दें कि अक्षय खन्ना का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. साथ ही ये रहमान डकैत की पहचान बन गया है. (Photo: YT/@jiostudios)