खबरों के मुताबिक, संजय के दोस्त की परेश बिजनेसमैन हैं और लॉस एंजिलस में सेटल हैं. दोनों ने मिलकर जिंदगी के कई अच्छे-बुरे दौर देखे. परेश हमेशा संजू के साथ हर मुश्किल वक्त में रहे.
फिल्म संजू में दिखाया गया है कि परेश से संजू की मुलाकात नरगिस दत्त की बीमारी के दौरान होती है. वो खुद नरगिस दत्त के बड़े फैन हैं. दोनों की दोस्ती वक्त के साथ गहरी होती चली जाती है. परेश स्वभाव से बेहद शर्मीले हैं, इसलिए संजू के साथ कभी भी स्पॉटलाइट में आने से बचते रहे.
मूवी में परेश गिलानी का रोल विक्की कौशल ने निभाया है. जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में दिखाई गई संजू और परेश गिलानी की दोस्ती कई बार लोगों की आंखें नम कर देती है.
वहीं बात करें फिल्म संजू के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की तो, मूवी ने 4 दिनों में 145 करोड़ की कमाई कर ली है. चौथे दिन संजू की कमाई 145.41 करोड़ तक पहुंच गई. फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़ का कलेक्शन किया था.