बॉलीवुड के शोमैन रहे राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का भी निधन हो गया. 1 अक्टूबर को सुबह 4 बजे उनका निधन हुआ. कृष्णा राज कपूर पूरे परिवार में सभी सदस्यों के बेहद करीब रही हैं. राज कपूर और कृष्णा राज कपूर के 5 बच्चे हैं. राज और कृष्णा की मुलाकात और शादी का किस्सा दिलचस्प है.
बता दें कि राज संग शादी से पहले वो अपना नाम कृष्णा मल्होत्रा लिखती थीं. राज कपूर से उनकी शादी मई, 1946 में मध्य प्रदेश के रीवा में हुई थी.
राजकपूर की शादी रीवा में होने की खास वजह ये थी कि कृष्णा तत्कालीन रीवा आईजी करतार नाथ मल्होत्रा की बेटी थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा के कलाप्रेमियों को उस दौर के रंगमच से रूबरू कराने के लिए पृथ्वीराज कपूर की नाटक कंपनी इस शहर में पहुंची थी. उनके साथ दोनों बेटे राजकपूर और शम्मी कपूर भी थे. शम्मी उस समय 15 साल के और राजकपूर 22 साल के थे.
उस वक्त करतार सिंह रीवा के आईजी थे, ऐसे में पृथ्वीराज कपूर की मेहमानवाजी से लेकर सुरक्षा का पूरा जिम्मा उनके हाथों में था. इस दौरान पृथ्वीराज कपूर और करतारनाथ सिंह के बीच रिश्ते काफी अच्छे बन गए. नतीजा ये हुआ कि पृथ्वीराज कपूर ने अपने बेटे राज कपूर की शादी बेटी कृष्णा कपूर संग तय कर दी.
इस बात को कम लोग ही जानते हैं कि शोमैन राजकपूर की बारात रीवा आई थी. शादी सरकारी बंगले में हुई.
रीवा से राजकपूर का भी गहरा नाता रहा है. यही वजह है कि राजकपूर और कृष्णा कपूर ने अपनी बेटी का नाम रीवा से प्रभावित होकर 'रीमा' रखा था.
1988 में राज कपूर के निधन के बाद उन्होंने अपने पूरे परिवार को साथ रखा. अपने 5 बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. कृष्णा राज कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
PHOTO: इंस्टाग्राम