कपूर परिवार की सबसे सीनियर मेंबर कृष्णा राज कपूर के निधन से पूरा परिवार शोक में है. इस दुखद घड़ी में परिवार चेंबूर हाउस में कृष्णा राज कपूर के अंतिम दर्शन को पहुंचा हुआ है. दादी के अंतिम दर्शन को करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी पहुंचीं. करिश्मा और करीना, कृष्णा राज के बड़े बेटे रणधीर कपूर की बेटियां हैं.
दादी के निधन पर करीना कपूर बेहद भावुक नजर आ रही थीं.
करिश्मा कपूर.
कृष्णा राज के निधन की खबर सुनने के बाद सैफ अली खान भी चेंबूर हाउस पहुंचे. सैफ, करीना के पति हैं.
कपूर परिवार के सदस्य