Advertisement

मनोरंजन

रवीना टंडन ने दी असिन की बेटी को टॉय कार, यूं कर रहीं ड्राइव

हंसा कोरंगा
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • 1/7


'गजनी' की एक्ट्रेस असिन ने हाल ही में बेटी आरिन की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की. आरिन के पहले जन्मदिन के मौके पर असिन ने बेटी की झलक दुनिया को दिखाई. एक्ट्रेस ने एक बार फिर आरिन की इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें आरिन टॉय कार को ड्राइव करती दिख रही हैं.

  • 2/7


ये टॉय कार आरिन को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने उनके पहले बर्थडे पर गिफ्ट की थी. बता दें, असिन और रवीना टंडन गहरी दोस्त हैं.

  • 3/7

तस्वीरों में आरिन का कमाल का स्वैग देखने को मिलता है. वे बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

आरिन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कार में बैठी आरिन ने गॉगल्स लगाए हैं. व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है जिसमें कूल लिखा है. साथ ही एटिट्यूड से मैच करती हाई पोनी बनाई है.

  • 5/7

24 अक्टूबर को आरिन का पहला जन्मदिन था. लिटिल प्रिंसेस का पहला बर्थडे बैश काफी धूमधाम से मनाया गया. स्पेशल डे पर आरिन ने पिंक कलर की क्यूट फ्रॉक पहनी.

  • 6/7

खूबसूरती के मामले में आरिन बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं.

बता दें, असिन ने 19 जनवरी 2016 को माइक्रोमैक्स के CEO राहुल शर्मा से शादी की थी. 24 अक्टूबर 2017 को असिन ने बेटी को जन्म दिया था. शादी के बाद असिन ने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

Advertisement
  • 7/7


इन दिनों वे अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. बेटी केे जन्मदिन पर सामने आईं ये डेकोरेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.



(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement