प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय, इन दिनों सिडनी में हैं. विदेशी जमीन से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ग्लैमरस और कोजी तस्वीरें शेयर की हैं. दिसबंर के महीने में नीलम की तस्वीरों ने फैन्स के दिलों में आग लगा दी है.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
सिडनी के खूबसूरत नजारे के बीच नीलम फ्लोलर बिकिनी में पोज देती दिखी दिख रही हैं. बिकिनी पहनकर वो अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
एक तस्वीर में नीलम शॉर्ट्स और ब्रालेट में नजरें झुकाकर पोज देती दिखीं. नीलम का ग्लैमरस लुक फैन्स के बीच छा चुका है.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
नीलम सिडनी अकेले नहीं, बल्कि पति सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ गई हैं. सिडनी में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा दिखा. नीलम और सिद्धार्थ की तस्वीरें इनके प्यार की गवाही दे रही हैं.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
नीलम और सिद्धार्थ ने सिडनी में दोस्तों के साथ क्रिसमस की खुशियां भी सेलिब्रेट कीं. नीलम की हर एक तस्वीर बता रही है कि वो हर पल को खुलकर जीने में यकीन रखती हैं.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
नीलम की तस्वीरें देखकर फैन्स रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि गजब. अन्य यूजर ने कहा कि तस्वीरें बहुत प्यारी हैं. अन्य यूजर ने कहा कि नीलम बिकनी में बहुत कूल लग रही हो.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
नीलम और सिद्धार्थ इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे. सिद्धार्थ और नीलम ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए थे.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya
नीलम उपाध्याय पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्हें तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार 2015 में फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया था.
PHOTO: Instagram@neelamupadhyaya