Advertisement

बॉलीवुड

43 की उम्र में 3 बच्चों की मां बनी थीं फराह खान, डॉक्टर ने कहा था 1 बच्चा गिरा दो, लेकिन क्यों?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने 43 की उम्र में एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था. वो IVF से मां बनी थीं. 
 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

  • 2/9

फराह कई दफा अपनी प्रेग्नेंसी और मदरहुड जर्नी पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि ट्रिपलेट्स बच्चों की मां बनने पर उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. फराह ने ये भी कहा था कि डॉक्टर ने उन्हें एक बच्चा कम करने की सलाह दी थी. 

 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

  • 3/9

Nova IVF Fertility संग बातचीत में फराह खान ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि वो ट्रिपलेट्स एक्सपेक्ट कर रही हैं. उससे पहले से ही उन्होंने और उनके पति शिरीष कुंदर ने बच्चों के नाम डिसाइड कर लिए थे. 
 

 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

Advertisement
  • 4/9

फराह ने बताया था- मैंने और शिरीष कुंदर ने पहले ही बच्चों की बातें करनी शुरू कर दी थी. हम ये भी बात करते थे कि हमें बच्चों का नाम क्या रखना है. हमारे बच्चे कैसे होंगे. 
 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

  • 5/9

'जब डॉक्टर ने मुझे कॉल किया था तो मुझे 100 प्रतिशत यकीन था कि मैं प्रेग्नेंट हूं. डॉक्टर ने मुझसे कॉल पर कहा था- फराह सुनो...बिल्कुल भी कूदना नहीं. मैं चाहती हूं कि तुम शांत रहो. तुम प्रेग्नेंट हो, लेकिन अपनी उम्मीदें ज्यादा मत रखना. तुम्हारी मल्टीपल प्रेग्नेंसी है.' 
 

 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

  • 6/9

फराह ने बताया था कि उनकी ज्यादा उम्र होने की वजह से मल्टीपल प्रेग्नेंसी काफी रिस्की थी. उनके डॉक्टर ने उन्हें 3 में से एक बच्चे को कम करने की सलाह दी थी, क्योंकि उनकी उम्र की वजह से मल्टीपल प्रेग्नेंसी में उन्हें खतरा हो सकता था. 
 

 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

Advertisement
  • 7/9

फराह ने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें वॉर्न किया था कि ट्रिपलेट्स होने की वजह से एक बच्चा काफी छोटा हो सकता है. मगर फराह ने तीनों बच्चों को जन्म देने का फैसला किया था और वो साल 2008 में तीन हेल्दी बच्चों की मां भी बनीं. 
 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

  • 8/9

फराह ने कहा था- डॉक्टर ने मुझे बताया था कि चीजें कितनी खराब हो सकती हैं. लेकिन मैंने कहा, डॉक्टर आपको जो भी जरूरी लगता है वो मुझे बता सकती हैं. आप मुझे ये भी बताइए कि तीनों में हर एक बेबी का वजन जन्म के वक्त कितना होना चाहिए. 
 

 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

  • 9/9

'डॉक्टर ने कहा था- सेफ्ली हर एक बच्चा करीब 2 किलो का होना चाहिए. मैंने कहा था कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि हर एक बच्चे का 2 किलो या इससे ज्यादा वजन हो. आपको यकीन नहीं होगा मेरे तीनों बच्चे जन्म के वक्त ढाई किलो के थे. मैं प्रेग्नेंसी में साढे़ सात किलो वजन लेकर घूम रही थी. मैं अपना एक भी बच्चा खोना नहीं चाहती थी.'

 

(Photo: Instagram @farahkhankunder)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement