Bihar Election Result: लेफ्ट पार्टियों की सीटों पर क्या रहा जनता का मूड, जानिए

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव 2025 के नतीजों में लेफ्ट पार्टियों ज्यादा दम नहीं दिखा पाई. देखिए नतीजे.

Advertisement
लेफ्ट पार्टियों की तरफ से 20 उम्मीदवार मैदान में थे. (Photo: PTI) लेफ्ट पार्टियों की तरफ से 20 उम्मीदवार मैदान में थे. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती पूरी हो गई. सभी की निगाहें उन सीटों पर भी थीं जिनपर लेफ्ट दलों ने उम्मीदवार उतारे थे. राज्य में CPI(ML), CPI और CPM ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

बिहार विधानसभा चुनाव पर पल-पल के अपडेट्स देखें

-- भोर: JDU के सुनील कुमार जीते. CPIM के धनंजय हारे.
- जीरादेई: जेडीयू उम्मीदवार भीष्म प्रताप सिंह जीते.
- दारौली: सत्यदेव राम हारे. एलजेपी के विष्णु देव पासवान जीते.
- दरौंदा: अमरनाथ यादव हारे. BJP जीती.
- कल्याणपुर: रंजीत कुमार राम हारे.  जेडीयू उम्मीदवार जीता.
- वारिसनगर: फूलबाबू सिंह हारे. जेडीयू उम्मीदवार की जीत.
- राजगीर: विश्वनाथ चौधरी हारे. जेडीयू उम्मीदवार की जीत.
- दीघा: दिव्या गौतम हारीं. बीजेपी उम्मीदवार की जीत.
- फुलवारी: गोपाल रविदास हारे. जेडीयू के श्याम रजक जीते
- पलिगंज: संदीप सौरव जीते.
- आरा: कय्यूमुद्दीन अंसारी हारे. बीजेपी जीती.
- अगियांव: शिव प्रकाश रंजन की हार. बीजेपी जीती.
- तरारी: मदन सिंह हारे. बीजेपी उम्मीदवार जीते.
- डुमरांव: अजीत कुमार सिंह हारे.

Advertisement

बिभूतिपुरअजय कुमार जीते.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

-काराकाट: अरुण सिंह जीते

2020 के चुनाव में लेफ्ट दलों ने 19 सीटों पर लड़कर 12 पर जीत हासिल की थी. लेकिन इसबार प्रदर्शन और खराब रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement