पति को चारपाई से बांधकर पत्नी ने कुल्हाड़ी से किए 5 टुकड़े, फिर नहर में बहा दी डेड बॉडी

यूपी के पीलीभीत में एक महिला ने सोते समय अपने पति को चारपाई से बांध दिया. इसके बाद कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के पांच टुकड़े कर नहर में फेंक दिए. छानबीन के बाद जब पुलिस को पूरी वारदात का पता लगा तो गोताखोरों की मदद से टुकड़ों की तलाश शुरू की गई. पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है.

Advertisement
शव की तलाश करती पुलिस. शव की तलाश करती पुलिस.

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पत्नी ने अपने पति को रस्सी से चारपाई में बांधकर कुल्हाड़ी से काट डाला. इसके बाद शव के 5 टुकड़े कर दिए और उन टुकड़ों को गांव के पास नहर में फेंक दिया. पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है. देर रात तक शव बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर का निवासी 55 वर्षीय रामपाल मंगलवार सुबह से लापता था. रामपाल का पुत्र सोमपाल पत्नी-बच्चों के साथ गांव में दूसरे मकान में रहता है. रामपाल और उसकी पत्नी दुलारो देवी के बीच विवाद होता रहता था. दुलारो देवी की दोस्ती उसके पति रामपाल के दोस्त से हो गई थी. कुछ दिन पहले महिला उसी के पास जाकर रहने लगी थी. एक महीने पहले ही वह गांव आई थी.

आरोपी महिला ने बेटे से कहा- पिता घर पर नहीं हैं

बीते बुधवार को दुलारो देवी ने बेटे को बताया कि उसके पिता घर पर नहीं हैं. इस पर बेटे ने अपने पिता के लापता होने की सूचना बुधवार को ही गजरौला थाने में दी. बेटे ने ये भी पुलिस को बताया कि उसकी मां कुछ दिन पहले ही आई है. इसको लेकर पुलिस को दुलारो देवी पर शक हो गया. पुलिस ने शक के आधार पर गुरुवार दोपहर बाद दुलारो देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने पति की हत्या कर देने की बात स्वीकार कर ली.

Advertisement
मृतक रामपाल.

सोते समय चारपाई बांधकर उतारा मौत के घाट

दुलारो देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात उसने अपने पति को सोते समय चारपाई से बांध दिया और कुल्हाड़ी से काटकर शव के 5 टुकड़े कर दिए. इसके बाद टुकड़ों को गांव के पास नहर में फेंक दिया. दुलारो देवी की निशानदेही पर देर शाम नहर में रामपाल के खून से सने कपड़े और बिस्तर पुलिस ने बरामद कर लिया.

घटना को लेकर क्या बोले सीओ?

सीओ अंशु जैन ने बताया कि शव के टुकड़े अभी बरामद नहीं हुए हैं. नहर के पानी को बंद करा दिया गया. गोताखोर तलाश में जुटे हैं. आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति उसे मारता पीटता था. जमीन गिरवीं रख दी थी और बेटी की शादी करनी है. उसने अकेले ही रविवार को पति की हत्या कर दी. सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. हत्या में और कौन शामिल है, हत्या की असली वजह क्या है, इन बातों का पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement