Multibagger Stock: इस 84 पैसे के शेयर ने किया कमाल... 63000 रुपये लगाने वाले 3 साल में बने करोड़पति

Multibagger Stock : 15 मई 2020 को एक शेयर की कीमत 84 पैसे थी और बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 137 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. इस हिसाब से देखें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को करीब 16000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisement
तीन साल पहले 1 लाख लगाने वाले निवेशकों की रकम हो गई 1.6 करोड़ रुपये! तीन साल पहले 1 लाख लगाने वाले निवेशकों की रकम हो गई 1.6 करोड़ रुपये!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कुछ ने लॉन्ग टर्म में कमाल किया, तो कुछ ने बेहद ही कम समय में पैसों की बरसात कर दी. ऐसा ही एक शेयर है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर (Hazoor Multi Projects Stock), जो तीन साल में ही ताबड़तोड़ 16000 फीसदी का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बना है.  

Advertisement

84 पैसे से 137 रुपये पर पहुंची कीमत
अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Hazoor Multi Projects के शेयर की परफॉर्मेंस बीते तीन साल में जबरदस्त रही है और ये रॉकेट की रफ्तार से भागा है. बीते 15 मई 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 84 पैसे थी, लेकिन बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर ये 137.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस हिसाब से देखें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 16,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1 लाख रुपये बन गए 1.6 करोड़ रुपये
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में तीन साल पहले या मई 2020 में जिन निवेशकों ने महज 63,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और इसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये निवेश अब बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये हो गया होगा. इसी तरह 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का पैसा बढ़कर इस छोटी सी अवधि में 1.6 करोड़ रुपये हो गया होगा. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 208.87 करोड़ रुपये है. जबकि इसका 52 वीक का हाई लेवल 164.40 रुपये है. 

Advertisement

तीन साल में ऐसे बढ़ा शेयर का भाव
कंपनी का शेयर लंबे समय से ही अपने निवेशकों को फायदा पहुंचा रहा है. मई 2020 के बाद इसमें पहले धीमी तेजी आई और फिर बीते दो सालों में इसने कमाल की बढ़त हासिल की है. इसकी परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो 15 मई 2020 को एक शेयर की कीमत 84 पैसे थी, 31 दिसंबर 2020 को ये 2.95 रुपये तक पहुंचा.

इसके अगले साल स्टॉक की रफ्तार बढ़ी और 31 दिसंबर 2021 को ये 24 रुपये का हो गया. वहीं 30 दिसंबर 2022 को इसका भाव बढ़कर 71.36 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. साल 2023 की शुरुआत के साथ ही इसमें तेजी बढ़ती गई और इसने 164 रुपये का आंकड़ा छू लिया, हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई और फिलहाल ये 137 रुपये के आस-पास है. 

ऐसे दिया मल्टीबैगर रिटर्न
अगर रिटर्न की बात करें तो Hazoor Multi Projects Share ने निवेशकों को बीते पांच साल में 11,762.07 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने का काम किया है. पिछले एक साल की अवधि में इस शेयर की कीमत 57 फीसदी बढ़ी है और अगर बीते छह महीने की बात करें तो इसने करीब 9 फीसदी की बढ़त पाई है. एक महीने से ये शेयर फिर से रफ्तार पकड़े हुए है और महीनेभर में ही इसने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement