खेती-किसानी में सिंचाई एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है. हालांकि, इससे निपटने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाओं को भी प्रभाव में लाया जा चुका है. इसी कड़ी में किसानों को पीएम कुसुम योजना तहत सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराए जाते हैं. इन मशीनों को घर लाकर किसान सिंचाई की समस्या खत्म कर सकते हैं. साथ ही सही समय पर सिंचाई मिलने पर किसानों की उपज भी बढ़ेगी. इससे उनके मुनाफे में भी इजाफा होगा.
किसानों को 5 लाख सोलर पंप
किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार कुसुम योजना के तहत राज्य के 5 लाख किसानों को सोलर पंप वितरित करने जा रही है. इसकी घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों की थी. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार केंद्र की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत पांच लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराने की योजना बना रही है. इसमें विदर्भ के किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि यहां के किसानों को फसल पर सूखे की मार सबसे ज्यादा झेलनी पड़ती है.
इतनी मिलती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप पर 30 फीसदी केंद्र सरकार, 30 फीसदी राज्य सरकार और 30 फीसदी अन्य वित्तीय संस्था के द्वारा सब्सिडी दी जाती है. किसानों को केवल 10 फीसदी लागत की राशि स्वयं देनी होगी.
अधिक जानकारियों के लिए यहां करें विजिट
हाल ही में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार ने भी किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए आवेदन मांगे थे. बता दें कि किसान सोलर संयंत्र स्थापित कर 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगा. इस हिसाब से किसान सालाना 4 से 5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं. किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके इसको लेकर जानकारियां हासिल कर सकते हैं.