scorecardresearch
 

Government Scheme: कम पानी की खपत में इन फसलों की खेती करें किसान, 80% तक मिल रही सब्सिडी

Haryana Government Scheme For Farmers: हरियाणा उन प्रदेशों में आता है, जहां भूजल स्तर बेहद कम है. ऐसे में धान की फसल में पानी की अधिक खपत है. इस बीच हरियाणा सरकार उन फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही, जिनमें पानी की खपत कम हो. इन फसलों पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Moong Farming
Moong Farming

किसानों की इनकम बूस्ट करने के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है. फसलों की बुवाई से लेकर मशीनों की खरीद तक पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने किसानों को मूंग और ढैंचा की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन फसलों पर सब्सिडी पाने के इच्छुक किसान 24 अप्रैल तक agriharyana.gov.in/applyschemes पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

मूंग की खेती पर 75 प्रतिशत सब्सिडी

हरियाणा उन प्रदेशों में आता है जहां भूजल स्तर बेहद कम है. वहीं, धान की फसल में पानी की अधिक खपत है. ऐसे में हरियाणा सरकार उन फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है, जिनमें पानी की खपत कम हो. स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मूंग की खेती करने वाले किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान देने का फैसल किया है. किसानों को ये अनुदान अधिकतम तीन एकड़ तक ही मूंग की खेती करने पर दिया जाएगा.

ढैंचा की खेती पर 80 प्रतिशत सब्सिडी

हरियामा सरकार ढैंचा के बीच के लिए अधिकतम सब्सिडी राशि 80 प्रतिशत निर्धारित की गई है. अधिकतम 10 एकड़ तक इसकी खेती करने वाले किसान ही इस अनुदान के पात्र होंगे. सब्सिडी के लिए किसान 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. पहले 10 अप्रैल तक ही रजिस्ट्रेशन आखिरी तारीख थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया.

Advertisement

हरियाणा सरकार के अन्य फैसले

प्रदेश का भूजल स्तर और नीचे ना गिरे इसके लिए हरियाणा सरकार लगातार कवायद कर रही है. खट्टर सरकार धान की सीधी बुवाई करने पर प्रति एकड़ 4 हजार रुपये दे रही है. इसके अलावा धान की जगह अन्य फसलों को लगाने पर भी हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ 7 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement